सरयू एक्सप्रेस में महिला सिपाही पर जानलेवा हमले केस में STF की इन 2 पर नजर, पर क्यों?

संतोष शर्मा

• 05:04 AM • 17 Sep 2023

सरयू एक्सप्रेस में महिला कांस्टेबल पर हुए जानलेवा हमले के मामले में बड़ी खबर सामने आई है. बता दें कि यूपी एसटीएफ ने इस मामले…

UPTAK
follow google news

सरयू एक्सप्रेस में महिला कांस्टेबल पर हुए जानलेवा हमले के मामले में बड़ी खबर सामने आई है. बता दें कि यूपी एसटीएफ ने इस मामले में 2 आरोपियों के फोटो जारी कर दिए हैं. इसी के साथ एसटीएफ ने इन दोनों आरोपियों की जानकारी देने वाले को 1 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा भी की है. 

यह भी पढ़ें...

बता दें कि यूपी एसटीएफ पिछले कई दिनों से इस मामले की जांच कर रही है. पहले तो इस मामले में पुलिस के हाथ खाली ही थे. मगर जैसे-जैसे मामले की गहराई के साथ जांच होती गई, पुलिस को आरोपियों के सुराग मिलने शुरू हो गए. आपको ये भी बता दें कि इलाहाबाद हाईकोर्ट ने ट्रेन के अंदर हुए महिला कांस्टेबल पर जानलेवा हमले के मामले में खुद संज्ञान लिया था. 

महिला सिपाही ने होश में आकर दी ये अहम जानकारी

आपको बता दें कि महिला सिपाही लखनऊ ट्रामा सेंटर में भर्ती है. पुलिस महिला सिपाही से पूछताछ नहीं कर पा रही थी, क्योंकि घटना के बाद से ही वह बेहोश थी. हाल ही में महिला सिपाही होश में आई थी. इस दौरान उसने पुलिस अफसरों को बताया था कि, ‘मनकापुर स्टेशन से ट्रेन चलने के 10 से 15 मिनट बाद ही दो लोगों ने उसपर जानलेवा हमला किया था.’ महिला सिपाही पुलिस अधिकारियों से सिर्फ इतना ही कह पाई. 

यूपी एसटीएफ ने जारी किए नंबर

आपको बता दें कि यूपी एसटीएफ ने आरोपियों के बारे में जानकारी देने के लिए 3 नंबर जारी किए हैं. ये तीन नंबर हैं- 94544401210,  9454401828, 9454402257. 

जानिए पूरा मामला क्या है?

दरअसल ये घटना बीते 29 अगस्त की है. सुबह 4 बजे अयोध्या रेलवे स्टेशन पर उस समय हड़कंप मच गया जब सरयू एक्सप्रेस की जनरल बोगी में सीट के नीचे महिला हेड कॉन्स्टेबल खून से लथपथ पड़ी मिली. जीआरपी के जवान मौके पर पहुंचे तो महिला हेड कॉन्स्टेबल के कपड़े अस्तव्यस्त थे. सीट के नीचे खून पड़ा था, चेहरे से खून से रिस रहा था. आनन-फानन में महिला कॉन्स्टेबल को लखनऊ केजीएमसी में भर्ती कराया गया. 

शुरू में हुई जांच में पता चला कि 29 अगस्त को प्रयागराज से चलकर मनकापुर तक आने वाली सरयू एक्सप्रेस पर सुमित्रा पटेल शाम 6.45 बजे फाफामऊ स्टेशन से चढ़ी थीं. ट्रेन करीब 12:00 बजे अयोध्या कैंट स्टेशन पहुंची जहां सुमित्रा पटेल को उतरना था क्योंकि सुमित्रा पटेल की हनुमानगढ़ी पर मेला में ड्यूटी लगाई गई थी. देर रात होने के चलते आशंका जताई जा रही कि महिला कांस्टेबल की नींद लग गई और वह 1:00 बजे सरयू एक्सप्रेस से मनकापुर स्टेशन पहुंच गईं. चूंकि ट्रेन एक घंटा यार्ड में रुकने के बाद वापस अयोध्या आती है लिहाजा स्टेशन छूटने के चलते महिला कॉन्स्टेबल मनकापुर स्टेशन पर ट्रेन में ही रुकी रहीं, 1 घंटे बाद मनकापुर से सरयू एक्सप्रेस 3.05am पर चलती है और 3.45 पर अयोध्या स्टेशन पहुंची थी.

इसी दौरान अयोध्या स्टेशन पर जीआरपी को सूचना मिली कि ट्रेन की जनरल बोगी में सीट के नीचे बहुत खून पड़ा है. पुलिसकर्मी ट्रेन के अंदर गए और  महिला कॉन्स्टेबल को बुरी तरीके से जख्मी हालत में बाहर निकालकर लाए. बता दें कि 43 वर्ष महिला कॉन्स्टेबल सुमित्रा पटेल 1998 बैच की सिपाही हैं. स्पोर्ट्स कोटे से भर्ती हुई सुमित्रा पटेल प्रयागराज के भदरी सोरांव इलाके की रहने वाली हैं, जहां वह अपने दो भाइयों के साथ रहती हैं.

    follow whatsapp