योगी सरकार ने दिया ‘होली गिफ्ट’! प्रदेश में इन दो दिन नहीं काटी जाएगी बिजली

सत्यम मिश्रा

• 03:00 AM • 02 Mar 2023

UP News: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार रंगों के त्योहार होली पर प्रदेशवासियों को बड़ा तोहफा देने जा रही है. दरअसल, योगी सरकार ने…

UPTAK
follow google news

UP News: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार रंगों के त्योहार होली पर प्रदेशवासियों को बड़ा तोहफा देने जा रही है. दरअसल, योगी सरकार ने होली के अवसर पर आगामी 7 मार्च से लेकर 9 मार्च तक राज्य में बिजली न काटी जाए इसके लिए उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड को निर्देश दिए हैं. वहीं, निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिए यूपीपीसीएल के चेयरमैन एन देवराज ने डिस्कॉम के अधिकारियों को भी निर्देश दिया है.

यह भी पढ़ें...

पावर कॉर्पोरेशन के चेयरमैन ने कही ये बात

उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड के चेयरमैन देवराज ने बताया कि ‘प्रदेश की जनता को होली पर राहत देने के लिए कॉर्पोरेशन 7 मार्च से लेकर 9 मार्च तक बिना बाधित किए हुए बिजली की पूर्ति करेगा और इस दौरान बिजली नहीं काटी जाएगी.’

चेयरमैन देवराज ने बताया कि ‘मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कड़े निर्देश दिए हैं कि 7 से 9 मार्च के दौरान बिजली ना काटी जाए और इसी को देखते हुए डिस्कॉम अधिकारियों को साफ-साफ इंस्ट्रक्शन दे दिए गए हैं कि इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई इन दिनों में ना रोकी जाए.’

पावर कॉर्पोरेशन के चेयरमैन ने यह भी बताया कि डिस्कॉम के अधिकारियों को इसके लिए भी निर्देश दिए गए हैं कि यदि टोल फ्री नंबर 1912 विद्युत आपूर्ति संबंधित कोई सूचना राज्य के किसी भी कोने से प्राप्त होती है तो उस उस पर तत्काल संज्ञान लेते हुए जल्द से जल्द टोल फ्री नंबर पर मिली सूचना को सही तरीके से निपटा कर बिजली सप्लाई की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए.

    follow whatsapp