केंद्रीय गृह मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता अमित शाह ने 8 फरवरी को लखनऊ में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और यूपी बीजेपी चीफ स्वतंत्र देव सिंह के साथ उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के लिए पार्टी के घोषणा पत्र का अनावरण किया. इस घोषणा पत्र को ‘लोक कल्याण संकल्प पत्र-2022’ नाम दिया गया है.
ADVERTISEMENT
शाह ने अपने संबोधन में कहा, ”आज जब मैं 2022 के संकल्प पत्र की घोषणा करने के लिए यहां उपस्थित हूं, तब मुझे 5 साल पहले का दृश्य याद आता है. यही स्थान था, जहां 2017 में बीजेपी ने संकल्प पत्र के रूप में उत्तर प्रदेश के विकास का एक दस्तावेज प्रदेश की जनता के सामने रखा था.”
इसके आगे शाह ने कहा,
-
”यूपी बीजेपी की टीम ने बहुत जिम्मेदारी से उस संकल्प पत्र को आकार दिया था और हमने उसे संकल्प पत्र नाम बहुत सोच समझकर दिया था.
-
”2017 से 2022 तक 5 साल बीजेपी की इस प्रदेश में चली और आज मैं बड़े संतोष के साथ कह सकता हूं कि ये 5 साल उत्तर प्रदेश के हर क्षेत्र में विकास और उपलब्धियों के रहे हैं.”
-
”2017 के संकल्प पत्र में 212 संकल्प थे, जिसमें से 92% संकल्प को आज हम पूरा करने के बाद फिर आपके सामने 2022 का संकल्प पत्र लेकर आए हैं. ये बीजेपी की कार्यसंस्कृति है कि हम जो कहते हैं, वो पूरा करते हैं.”
-
”बीजेपी की सरकार ने, योगी जी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में खेती के लिए, किसानों के लिए ढेर सारे काम किए हैं. प्रधानमंत्री जी ने किसानों के लिए हर वर्ष 6 हजार रुपये बैंक अकाउंट में भेजने का काम किया है.”
-
”5 साल पहले यूपी एक दंगा युक्त प्रदेश माना जाता था. विशेषकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश और अवध क्षेत्र में माताओं और बहनों की सलामती नहीं थी.”
-
”5 साल की सरकार चलने के बाद आज प्रदेश से माफिया पलायन कर गए हैं और यहां कानून का राज स्थापित हुआ है.”
-
”हमने एंटी भू-माफिया टास्क फोर्स का भी वादा किया था. आज मैं कहना चाहता हूं कि लगभग 2 हजार करोड़ की संपत्ति को भू-माफियाओं से मुक्त कराकर वहां गरीबों के आवास बन रहे हैं और कहीं शिक्षण संस्थान बन रहे हैं.”
-
”जेवर एयरपोर्ट जब बन जाएगा, तब उत्तर प्रदेश न केवल भारत में अपितु पूरे विश्व में इंफ्रास्ट्रक्चर के मामले में जाना जाएगा.”
शाह ने कहा, ”प्रदेश में डिफेंस कॉरिडोर भी आया है, पहले यहां गोलियां और कट्टे बनते थे, अब उनकी जगह गोले और तोपें बनेगी, जो देश की सुरक्षा में काम आएंगे.”
इसके अलावा उन्होंने कहा, ”2022 के संकल्प पत्र को घोषित करने से पहले मैं फिर से उत्तर प्रदेश की जनता को विश्वास दिलाना चाहता हूं कि 2027 चुनाव में जो भी संकल्प पत्र लेकर आएगा वो हमारे 2022 के संकल्प पत्र के परफॉर्मेंस के रिकॉर्ड से बेहतर करके आएगा.”
शाह ने कहा,
-
”अगले पांच वर्ष में सभी किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली उपलब्ध कराई जाएगी. 5 हजार करोड़ की लागत से मुख्यमंत्री कृषि सिंचाई योजना शुरू की जाएगी.”
-
”बोरवेल, ट्यूबवेल और तालाब एवं टैंक के निर्माण के लिए अनुदान दिया जाएगा. सरदार वल्लभभाई पटेल एग्री इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन बनाया जाएगा, जिससे किसान अपनी उपज का ग्रेडिंग के हिसाब से ज्यादा दाम ले पाए.”
-
”हम कानून बनाकर ऐसी व्यवस्था करेंगे कि अगर गन्ना किसान को 14 दिन के अंदर भुगतान नहीं मिलता है, तो उसका ब्याज चीनी मिल किसान को देगा.”
-
”5 हजार करोड़ की लागत से गन्ना मिल नवीनीकरण मिशन के अंतर्गत चीनी मिलों का नवीनीकरण एवं आधुनिकीकरण करेंगे और कॉपरेटिव आधार पर 10 गन्ना मिलों की स्थापना करके उत्तर प्रदेश के गन्ना किसानों को मुनाफे में भी हिस्सेदार बनाने का काम करेंगे.”
-
”प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के सभी लाभार्थियों को प्रति वर्ष होली और दीपावली को 2 मुफ्त एलपीजी सिलेंडर प्रदान करेंगे.”
-
”सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं स्वास्थ्य सखियों को आयुष्मान भारत के अंतर्गत स्वास्थ्य बीमा प्रदान करेंगे.”
UP चुनाव: BJP ने जारी किया संकल्प पत्र, जानिए इस बार किए कौन-कौन से बड़े वादे
ADVERTISEMENT