आजमगढ़ जहरीली शराब कांड पर अनुराग का SP चीफ पर निशाना, बोले- ‘ये अखिलेश और रंगेश का खेल’

यूपी तक

• 11:10 AM • 22 Feb 2022

बीजेपी के यूपी चुनाव के सह प्रभारी और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने मंगलवार, 22 फरवरी को लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर समाजवादी पार्टी के…

UPTAK
follow google news

बीजेपी के यूपी चुनाव के सह प्रभारी और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने मंगलवार, 22 फरवरी को लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर समाजवादी पार्टी के चीफ अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा.

यह भी पढ़ें...

उन्होंने कहा, “यूपी का चुनाव चौथे चरण की तरफ बढ़ रहा है, हमने हर चरण में अखिलेश यादव से सवाल पूछे, लेकिन हर सवाल पर वो चुप रहे. एसपी की पहली लिस्ट में उम्मीदवार कम, उम्मीदों पर ज्यादा वॉर करने वाले नजर आए. सूची में जेल और बेल वाले नजर आए.”

ठाकुर ने कहा, “उन्नाव के दलित परिवार की एक मां अपनी बेटी के जीवन को बचाने के लिए अखिलेश जी के सामने आई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. हमने अखिलेश जी से सवाल पूछा कि एसपी के नेता ने दलित बेटी का अपहरण कर हत्या की, लेकिन वो चुप रहे.”

अहमदाबाद ब्लास्ट केस को लेकर ठाकुर ने एसपी चीफ पर निशाना साधते हुए कहा, “इस मामले में अखिलेश यादव चुप रहे, क्योंकि आंतवादियों का सीधा एसपी के साथ कनेक्शन मिला. आतंकी के परिवार का तार एसपी और अखिलेश जी से जुड़ा मिला. आजमगढ़ को आतंकवाद का गढ़ बनाया, इस पर भी अखिलेश चुप हैं.”

बीजेपी नेता ने आजमगढ़ में हुए जहरीली शराब कांड पर कहा कि ये अखिलेश और रंगेश का खेल है.

उन्होंने कहा, “एसपी के नेता, जिसकी बहन और उसका बेटा उनके ही परिवार में रहता है, ये रंगेश और अखिलेश का खेल दस लोगों की जान को ले लेता है. जहरीली शराब से लोगों की जान चली जाती है, क्या अखिलेश और रंगेश यादव इस पर जवाब देंगे? अखिलेश यादव फिर चुप हैं.”

गौरतलब है कि जहरीली शराब कांड में पूर्व सांसद और एसपी नेता रमाकांत यादव के रिश्तेदार रंगेश यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि रंगेश के ही नाम पर ठेका है.

उन्होंने कहा कि अखिलेश तेरे चार यार, गुंडा, अपराधी, माफिया और भ्रष्टाचार.

एसपी के राज में यूपी में होते थे दंगे, हम कराते हैं दंगल: अनुराग ठाकुर

    follow whatsapp