यूपी में विधानसभा चुनाव जोरो पर है. ऐसे में प्रदेश की कुर्सी पर सबकी नजर है. बाराबंकी मे भी एक ऐसी ‘कुर्सी’ विधानसभा है. कुर्सी विधानसभा सीट का एक ऐसा मिथक है, जिसको लेकर आज भी चर्चा हो रही है.
ADVERTISEMENT
दरअसल, यहां कोई भी पार्टी का राष्ट्रीय नेता, स्टार प्रचारक या मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से जनसभा करने जाता है तो वह अगली बार सत्ता की कुर्सी पर वापसी नहीं कर पाता है यानी सत्ता से हाथ धोना पड़ता है. इसे मिथक कहिए या चुनावी टोटका, लेकिन यहां की जनता और इतिहास इसे सच कहता है.
मायावती, कल्याण, अखिलेश…सबकी चल गई सत्ता
एक नहीं कई मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय स्तर के नेता हेलिकॉप्टर से आए और फतेहपुर के नेशनल इंटर कॉलेज के मैदान में चुनावी जनसभा करने के बाद लौटते ही अपनी सत्ता गंवा बैठे. इसका शिकार सियासत के कई दिग्गज जैसे- लालू यादव, मायावती, कल्याण सिंह और अखिलेश यादव समेत कई नेता बन चुके हैं.
नोएडा के बारे में मिथक है कि यहां पर आने वाला मुख्यमंत्री अगली बार सत्ता में वापसी नहीं कर सकता है. अब बाराबंकी जिले की कुर्सी विधानसभा की फतेहपुर तहसील भी ‘मनहूस टोटके’ की श्रेणी में आ गई है. यहां पर हेलिकॉप्टर पर सवार होकर कदम रखने वाला कोई भी बड़ा नेता और मुख्यमंत्री अगली बार वापसी नहीं कर पाता है.
नोएडा की तरह फतेहपुर के नेशनल कॉलेज मैदान को लेकर टोटका
नोएडा की तरह बाराबंकी की फतेहपुर तहसील आकर कई मुख्यमंत्री और मंत्री अपनी कुर्सी से हाथ धो बैठे हैं. इनमें लालू प्रसाद यादव तक शामिल हैं. 1993 के लोकसभा चुनाव के समय पार्टी प्रत्याशी का प्रचार करने आए बिहार के तत्कालीन मुख्यमंत्री लालू यादव फतेहपुर से वापस गए तो उन्हें चारा घोटाले के चलते मुख्यमंत्री पद से हाथ धोना पड़ा.
साल 1998 में लोकसभा चुनाव के समय भाजपा प्रत्याशी बैजनाथ रावत के समर्थन में तत्कालीन मुख्यमंत्री कल्याण सिंह प्रचार के लिए आए थे. इसके एक साल के भीतर ही उन्हें साल 1999 में मुख्यमंत्री पद गंवाना पड़ा था. इसके दो साल बाद साल 2011 में तत्कालीन मुख्यमंत्री मायावती भी फतेहपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम पहाड़ापुर में आई थीं. इसके बाद साल 2012 में विधानसभा चुनाव में उन्हें करारी हार का सामना करना पड़ा था.
बताया जता है कि इस मनहूसियत की चपेट में बिहार और यूपी के मुख्यमंत्री ही नहीं महाराष्ट्र में भाजपा-शिवसेना गठबंधन की सरकार में उपमुख्यमंत्री रहे गोपीनाथ मुंडे को भी यहां पर आने की ‘सजा’ मिली है.
इसके अलावा अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में केंद्रीय मंत्री रहे प्रमोद महाजन भी इस ‘श्रापित’ जगह के मिथक का शिकार हो चुके हैं.
2017 में तत्कालीन मुख्यमंत्री रहे अखिलेश यादव भी हेलिकॉप्टर से यहां महिला पॉलिटेक्निक का उद्घाटन करने आए थे. साल 2017 के विधानसभा चुनाव के नतीजों में उन्हें सीएम की कुर्सी गंवानी पड़ी थी.
जेपी नड्डा भी हेलिकॉप्टर से पहुंचे
अभी हाल ही में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी हेलिकॉप्टर से कुर्सी विधानसभा सीट पर प्रचार के लिए पहुंचे.
वह भाजपा प्रत्याशी सकेन्द्र प्रताप वर्मा के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित करने उसी नेशनल कॉलेज में आए थे, जिसको लेकर टोटका है. इस टोटके को लेकर अब खुद बीजेपी विधायक सकेन्द्र वर्मा भी हड़बड़ाए हुए हैं.
बीजेपी विधायक सकेन्द्र वर्मा ने शुरुआत में चुनावी टोटके से इनकार किया, लेकिन बाद में कहा, “रही बात जेपी नड्डा जी के हेलिकॉप्टर की तो ये नेशनल कॉलेज के मैदान में नहीं उतर रहा है, वह मिदान पुरवा में उतर रहा है. इसलिए अगर आपको उस टोटके पर शंका है तो उसका भी समाधान हम लोगों ने किया है.”
यूपी चुनाव: अपना दल (कमेरावादी) को बड़ा झटका, प्रदेश अध्यक्ष राजवन पटेल बीजेपी में शामिल
ADVERTISEMENT