उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद ने ऐलान किया कि उनकी पार्टी अकेले चुनाव में जाएगी और सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी. साथ ही उन्होंने 33 सीटों पर आजाद समाज पार्टी के उम्मीदवारों की भी घोषणा की.
ADVERTISEMENT
चंद्रशेखर ने कहा कि वह समाजवादी पार्टी गठबंधन के साथ नहीं जा रहे हैं, अब अगर वह 100 सीट भी देंगे तब भी नहीं जाएंगे.
उन्होंने कहा, “मेरे साथ 25 सीटों पर बातचीत हुई थी. इसके पीछे का कारण ये है कि यूपी में अपनी पार्टी को रिकॉग्नाइज कराने के लिए कम से कम 14 सीटों पर जीत जरूरी है या फिर पार्टी को 80 लाख वोट मिले.”
चंद्रशेखर ने कहा कि मेरी पहली बातचीत 25 सीटों पर हुई थी और मुझे विश्वास दिलाया गया था कि आपके साथ धोखा नहीं होगा. उन्होंने कहा कि ये गलती जिसके द्वारा हुई है, उन्हें चुनाव के बाद पछतावा होगा, ये मेरा वादा है.
SBSP चीफ ओम प्रकाश राजभर का बिना नाम लिए उन्होंने कहा, “एक साथी हमारे वहां हैं, जिन्होंने कहा था कि अपने हिस्से की दो सीटें दे दूंगा. मैं उनसे वादा करता हूं कि जिस सीट से वह लड़ेंगे, आजाद समाज पार्टी वहां से प्रत्याशी नहीं उतारेगी, मैं उनका समर्थन करूंगा, क्योंकि मेरी लड़ाई बीजेपी-आरएसएस से थी, उनसे कभी नहीं थी.”
चंद्रशेखर ने कहा कि जहां से स्वामी प्रसाद मौर्य (एसपी नेता) लड़ेंगे, मैं उनका समर्थन करूंगा, उनके खिलाफ प्रत्याशी नहीं उतारूंगा.
वहीं बीएसपी से गठबंधन को लेकर बातचीत पर चंद्रशेखर आजाद ने कहा, “दो साल से प्रयास कर रहा हूं, अगर मेरी बात उनसे हो जाती है तो हो सकता है कि उनके ( बीएसपी चीफ मायावती) सम्मान में मैं और बड़ा काम कर दूं.”
गोरखपुर से चुनाव लड़ने के सवाल पर भीम आर्मी चीफ ने कहा, “अभी वहां चुनाव होने में बहुत समय है, पहले यूपी के और फेज के चुनाव लड़ा दें, जब दूसरे पार्टियों के टिकट घोषित हो जाएंगे तब हम भी अपना बता देंगे. मेरे लिए चुनाव लड़ना जरूरी नहीं है, चुनाव लड़ाना जरूरी है.”
चंद्रशेखर ने कहा, “हमने आज जो कुछ प्राप्त किया है अपनी मेहनत से प्राप्त किया है..खैरात में नहीं प्राप्त किया है. और आज युवाओं की इस लड़ाई में अगर मैं कमजोर पड़ गया तो फिर कोई सत्ता से लड़ेगा नहीं, फिर कोई भगत सिंह नहीं पैदा होगा, कोई उधम सिंह नही पैदा होगा.”
उन्होंने कहा, “मेरी लड़ाई ईमानदारी की है, मेरी लड़ाई सत्य की है और सत्य कभी पराजित नहीं हुआ. मैं ये भी वादा करता हूं कि जब चुनाव के रिजल्ट आएंगे तो ये आजाद समाज पार्टी अपनी ताकत और मेहनत से ये साबित करेगी.”
अखिलेश यादव ने बताया, भीम आर्मी के चंद्रशेखर को दिया था क्या ऑफर, किया फोन कॉल का जिक्र
ADVERTISEMENT