यूपी चुनाव: रवि किशन का दावा- ‘ गोरखपुर की सभी 9 सीटों पर खिलेगा कमल’

अभिषेक मिश्रा

• 10:58 AM • 28 Feb 2022

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के छठे चरण का मतदान 3 मार्च को होना है. ऐसे में सभी पार्टियों ने प्रचार-प्रसार में पूरी ताकत झोंक…

UPTAK
follow google news

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के छठे चरण का मतदान 3 मार्च को होना है. ऐसे में सभी पार्टियों ने प्रचार-प्रसार में पूरी ताकत झोंक दी है. छठे चरण में गोरखपुर की 9 सीटों पर भी वोटिंग होनी है. इस बीच गोरखपुर से बीजेपी सांसद रवि किशन ने चुनाव प्रचार के दौरान दावा किया है कि सभी 9 सीटों पर ‘कमल खिलेगा’.

यह भी पढ़ें...

यूपी तक से खास बातचीत में रवि किशन ने कहा, “पिछली बार हम लोगों से एक सीट की चूक हो गई थी, इस बार सभी 9 सीटें जीत रहे हैं.”

चिल्लूपार सीट पर कभी बीजेपी नहीं जीती, इस बार ऐसा क्या हो जाएगा कि यह सीट बीजेपी जीत जाएगी? इस पर रवि किशन ने कहा, “ये ऐतिहासिक रहेगा कि पहली बार हम लोग चिल्लूपार सीट जीत रहे हैं, पूरा ब्राह्मण बोल रहा है कि भैया हम एसपी में न जाइब, ब्राह्मणों ने एसपी के अत्याचार को देखा है.”

एसपी की तरफ से बीजेपी पर ब्राह्मणों की उपेक्षा के आरोप पर उन्होंने कहा, “यह गलत आरोप है, सारे ब्राह्मण यहीं हैं. सबको पता है बीजेपी राष्ट्र और विचारों की पार्टी है. ब्राह्मण उसी पार्टी के साथ रहेंगे, जहां वे अपने आप को सुरक्षित महसूस करते हैं.”

अखिलेश यादव ने कहा था कि गोरखपुर जाने में डर लगता है, वहां व्यापारी की हत्या हो जाती है तो आम आदमी कैसे जाएगा? इस सवाल के जवाब में बीजेपी सांसद ने कहा, “उनकी सभा में कोई भीड़ ही नहीं थी…मैंने मीडिया के सवालों को देखा…सब कह रहे हैं कि भैया भले ही इन्हें देख और सुन रहे हैं, लेकिन आएंगे बाबा जी ही.”

समाजवादी पार्टी कह रही है कि ‘बाबा की सीट’ के लिए बीजेपी के तमाम नेताओं को गोरखपुर में आना पड़ रहा है. इस पर बीजेपी सांसद ने कहा, “बीजेपी एक संगठन है. जैसे शादी होती है तो परिवार के सभी लोग जुटते हैं, उसी तरह हम लोगों के लिए चुनाव उत्सव है. बीजेपी एक परिवार है. यह हम लोगों की शैली है.”

उन्होंने आगे कहा, “एक तरफ आतंकवादियों को संरक्षण देने वाले लोग हैं, दूसरी तरफ राम विचारधारा के साथ शांति से जीने वाले लोग हैं. बीजेपी सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास लेकर चलने वाली पार्टी है.”

रवि किशन ने दावा किया कि प्रदेश में बीजेपी 300 से अधिक सीट जीतेगी.

यूपी चुनाव: डिंपल यादव के बयान पर सीएम योगी का पलटवार! बोले- ‘हां, मैं भगवाधारी हूं’

    follow whatsapp