यूपी चुनाव: बीजेपी विधायक बोले- ‘वोट दो या नहीं दो, लेकिन दरवाजे-दरवाजे नहीं घूमूंगा’

रंजय सिंह

• 01:30 PM • 29 Jan 2022

उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी माहौल गर्म हो गया है. इन दिनों सत्ताधारी दल भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता डोर…

UPTAK
follow google news

उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी माहौल गर्म हो गया है. इन दिनों सत्ताधारी दल भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता डोर टू डोर कैंपन कर जनता से वोट मांग रहे हैं, मगर कानपुर में एक बीजेपी प्रत्याशी कह रहे हैं, ‘आप वोट दो या चाहे न दो, लेकिन मैं दरवाजे-दरवाजे नहीं घूमूंगा.’

यह भी पढ़ें...

दरअसल, इन दिनों सोशल मीडिया पर किदवई नगर सीट से बीजेपी विधायक और प्रत्याशी महेश त्रिवेदी का एक वीडियो वायरल हो रहा है.

वायरल वीडियो में वह अपने क्षेत्र के लोगों से कहते हुए सुनाई दे रहे हैं, “आप दस बार बुलाओगे, हम दस बार आएंगे, हमें पता चलेगा कि आपके यहां सुख-दुख होगा तो हम 10 बार आएंगे, लेकिन ये सोचे कि दरवाजे-दरवाजे महेश घूमे, ये अंसभव है…आप वोट करो, चाहे न करो.”

इस वीडियो के जरिए महेश त्रिवेदी के विरोधी उन पर निशाना साध रहे हैं और बीजेपी के डोर टू डोर अभियान पर सवाल भी खड़ा कर रहे हैं.

शनिवार, 29 जनवरी को महेश त्रिवेदी जब किदवई नगर सीट से अपना नामांकन कराने पहुंचे तो उन्होंने अपने वायरल वीडियो को लेकर जवाब दिया.

उन्होंने कहा, “मेरे कर्म में कोई पाप नहीं है. ये लड़ाई देव और राक्षसो के बीच है. हम बीजेपी वाले हैं, राक्षसो से लड़ाई लड़ रहे हैं.’

वहीं इसी सीट से कांग्रेस प्रत्याशी अजय कपूर ने इस वायरल वीडियो को लेकर कहा कि जनता मेरे लिए भगवान है, मैं तो चौखट-चौखट वोट मांगने जाऊंगा.

अब शाह ने दंगों की दिलाई याद, ‘वोट देने में गलती मत करना, वरना मुजफ्फरनगर फिर जल उठेगा’

    follow whatsapp