अखिलेश ने आंखों पर पट्टी बांधकर तुष्टिकरण की राजनीति चला रखी थी: नड्डा

यूपी तक

• 09:05 AM • 20 Feb 2022

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने 20 फरवरी को उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस…

UPTAK
follow google news

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने 20 फरवरी को उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने विपक्ष (खासकर समाजवादी पार्टी) पर जमकर निशाना साधा.

यह भी पढ़ें...

नड्डा ने कहा, ”सपा सरकार के समय कारसेवकों पर गोलियां चलाई गई थीं, लेकिन आजकल (समाजवादी पार्टी चीफ) अखिलेश जी मंदिर जाकर घंटी बजा रहे हैं. अब मैं उनसे कहता हूं कि जितनी घंटी बजानी है बजा लो, अब पछताए क्या होत है, जब चिड़िया चुग गई खेत.”

बीजेपी चीफ ने जनता से कहा, ”आपने कमल के निशान पर वोट दिया और अब मोदी जी के नेतृत्व में अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण हो रहा है.”

इसके अलावा उन्होंने कहा, ”आप जब वोट देते हो, तो सिर्फ व्यक्ति को विधायक नहीं बनाते हो, बल्कि इनके माध्यम से उत्तर प्रदेश की तकदीर और तस्वीर बदलनी है, इसलिए मैं आपसे वोट मांगने आया हूं.”

नड्डा ने आरोप लगाया कि जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से स्वच्छ भारत की बात की, ”तब ये चांदी का चम्मच लेकर पैदा हुए कांग्रेस और सपा के नेता हंसते थे, मजाक उड़ाते थे.”

उन्होंने कहा,

  • ”राम मनोहर लोहिया जी ने भी 1960 में संसद में महिलाओं के पास शौचालय की सुविधा न होने पर चिंता जताई थी.”

  • ”2014 में मोदी सरकार बनने के बाद देशभर में 11 करोड़ शौचालय बनाकर महिलाओं को सम्मान देने का काम किया गया.”

नड्डा ने यूपी में बीजेपी के वादों को दोहराते हुए कहा,

  • ”हमने तय किया है कि हमारी सरकार आते ही अब किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली दी जाएगी.”

  • ”गन्ने का भुगतान 14 दिन के अंदर सुनिश्चित किया जाएगा.”

  • ”पढ़ने वाली बेटियों को स्कूटी दी जाएगी.”

  • ”2 करोड़ युवाओं को लैपटॉप और टैबलेट दिया जाएगा, ताकि वो अच्छी शिक्षा ले सकें. हमारी बहनों को भी दीपावली और होली पर 1 -1 सिलेंडर मुफ्त दिया जाएगा.”

  • ”हम देवबंद , मेरठ, रामपुर, आजमगढ़, कानपुर और बहराइच में एंटी टेरेरिस्ट कमांडो सेंटर बनाएंगे. हम योगी जी के नेतृत्व में भयमुक्त उत्तर प्रदेश बनाएंगे.”

नड्डा ने कहा, ”जिस आजम खान को अखिलेश जी साहब कहकर बुलाते हैं, ये दन-दनाता था. मुख्तार अंसारी और अतीक अहमद भी उत्तर प्रदेश में दन-दनाते थे, लेकिन पिछले 5 साल से ये आज जेल में गुल्ली डंडा खेल रहे हैं.”

बीजेपी चीफ ने कहा कि कानून भी वही था, आदमी भी वही था और अपराध भी वही था, लेकिन पहले ये दन-दनाते रहे थे, आज जेल में बंद हैं क्यों? ”क्योंकि उस समय अखिलेश जी ने आंखों पर पट्टी बांध रखी थी, तुष्टिकरण की राजनीति चला रखी थी.”

UP चुनाव फेज 3: वोट डालने के बाद अखिलेश यादव ने बताया इस बार कैसा रहेगा BJP का हाल

    follow whatsapp