उत्तर विधानसभा चुनाव 2022 के लिए सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने शनिवार, 12 फरवरी को प्रत्याशियों की एक और लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में बीजेपी ने 9 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है.
ADVERTISEMENT
बीजेपी ने कालीचरण राजभर को जहूराबाद, अरविंद जायसवाल को मुबारकपुर, पूनम सरोज को मुहम्मदाबाद-गोहना (SC) और अशोक सिंह को मऊ विधानसभा सीट से अपना प्रत्याशी बनाया है.
बता दें कि जहूराबाद विधानसभा सीट पर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर चुनाव लड़ रहे हैं. ओम प्रकाश राजभर की पार्टी इस बार समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन में लड़ रही है. बीजेपी ने जहूराबाद सीट से ओम प्रकाश राजभर के खिलाफ कालीचरण राजभर को मैदान में उतारा है.
नीचे देखें किसे कहां से मिला टिकट-
ADVERTISEMENT