उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) ने रविवार, 30 जनवरी को 8 उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में चौथे चरण की बची हुई सीटें और कुछ विधानसभा सीटों पर बदले गए उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं.
ADVERTISEMENT
बीएसपी ने पीलीभीत की तीन सीट, सीतापुरी-उन्नाव की दो-दो सीट और हरदोई की एक सीट से अपने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की है.
बीएसपी ने पीलीभीत सीट से मुस्ताक अहमद, बरखेड़ा सीट से मोहन स्वरूप वर्मा, पूरनपुर (SC) सीट से अशोक कुमार राजा, सीतापुर की सेवटा सीट से आशीष प्रताप सिंह, सिधौली सीट (SC) से पुष्पेन्द्र कुमार, हरदोई सीट से शोभित पाठक, उन्नाव की मोहान (SC) सीट से सेवक लाल रावत और भगवन्तनगर सीट से बृजकिशोर वर्मा को अपना प्रत्याशी बनाया है.
ADVERTISEMENT