उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के तीसरे चरण के मतदान के लिए शुक्रवार शाम 6 बजे प्रचार थम जाएगा. इससे पहले सत्ताधारी बीजेपी से लेकर विपक्षी पार्टियां प्रचार अभियान में पूरी ताकत झोंक दी है. इसी क्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ मैनपुरी पहुंचे और वहां उन्होंने बीजेपी के पक्ष में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया. अपने संबोधन में सीएम योगी समाजवादी पार्टी पर जमकर हमलावर रहे.
ADVERTISEMENT
सीएम योगी ने कहा, “एसपी की संवेदना प्रदेश के विकास, महिलाओं की सुरक्षा, अन्नदाता और नौजवानों के रोजगार के लिए नहीं थी, उनकी संवेदना अयोध्या में राम जन्मभूमि, काशी में संकट मोचन, अयोध्या-लखनऊ और वाराणसी के कचहरियों, रामपुर में आतंकी हमला करने वालों के साथ थी.”
योगी ने कहा, “समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता मुझसे कहे कि चुनाव के दौरान तो बुल्डोजर नहीं चलेगा. मैंने कहा कि कभी-कभी इसे रेस्ट भी चाहिए होता है. पूरे प्रदेश के बुल्डोजर को मरम्मत के लिए भेजा है. साढ़े चार साल से जो लोग बिलों में छिपे थे, और अब रेंगने लगे हैं अब चिन्हित हो गए हैं. 10 मार्च के बाद बुल्डोजर फिर निकलेगा.”
सीएम योगी ने पूछा कि कोरोना काल के दौरान क्या एसपी के अध्यक्ष अखिलेश यादव, कांग्रेस के भाई-बहन और बीएसपी के लोग क्या आप लोगों का हाल-चाल लेने आए थे? उन्होंने कहा कि ये लोग नहीं आएंगे, क्योंकि इन लोगों से संवेदना की उम्मीद नहीं की जा सकती है.
एसपी चीफ पर हमला बोलते हुए सीएम योगी ने कहा, “अखिलेश कहते थे ये तो मोदी वेक्सीन है, तो भाइयों-बहनों इन्हें बताइए कि मोदी-बीजेपी वैक्सीन से ही हमारी जान बची है तो वोट भी भाजपा को ही जाएगा.”
उन्होंने कहा, “आज यूपी में दंगा नहीं होता. कोई दंगा करता है, तो दूसरे दिन दंगाई के पोस्टर चौराहे पर लग जाते हैं कि घोषित दंगाई. तीसरे दिन नोटिस पहुंच जाता है.”
सीएम योगी ने कहा, “अपराध और अपराधी के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति का परिणाम है कि यूपी में दंगा नहीं होता, शान से कांवड़ यात्रा निकल रही है, हर-हर बम-बम के नारे लग रहे हैं, यही है नया उत्तर प्रदेश.”
उन्होंने कहा, “बड़े बड़े माफिया जो सत्ता चलाते थे, आज जेल में हैं और आप उन्हें गिड़गिड़ाते हुए देख रहे हैं.”
सीएम योगी ने अपने शासनकाल में 5 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देने का दावा किया. उन्होंने कहा कि ये नौकरियां बिना भेदभाव के दी गई हैं.
(सीएम योगी के पूरे भाषण को ऊपर दिए गए वीडियो पर क्लिक देखा और सुना जा सकता है.)
करहल में CM योगी आदित्यनाथ बोले, ‘डरिए मत, BJP को वोट करिए, हमारे पास गुंडों का इलाज’
ADVERTISEMENT