शनिवार, 15 जनवरी को सीएम योगी आदित्यनाथ से जुड़ी तमाम चुनावी अटकलों पर तब विराम लग गया जब बीजेपी ने पहले और दूसरे चरण के लिए 105 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी. बीजेपी ने इस लिस्ट में विधानसभा चुनाव 2022 में गोरखपुर सदर सीट से उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को उम्मीदवार बनाए जाने का ऐलान कर दिया. इसे लेकर सीएम योगी ने शीर्ष नेतृत्व को आभार प्रकट करते हुए कहा कि जो जिम्मेदारी मुझे दी गई है मैं उसके लिए आभारी हूं.
ADVERTISEMENT
कोविड-19 के नए वैरिएंट को लेकर गोरखपुर बीआरडी मेडिकल कॉलेज में निरीक्षण करने पहुंचे सीएम योगी ने मकर सक्रांति की शुभकामनाएं भी दीं.
इस दौरान पूछे गए सवाल पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, ‘विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर भारतीय भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की पहली लिस्ट जारी हुई है. मुझे शीर्ष नेतृत्वकर्ता ने गोरखपुर सदर सीट से जो जिम्मेदारी दी है उसका मैं आभारी हूं . इस बार हम उत्तर प्रदेश में प्रचंड बहुमत की सरकार स्थापित करेंगे.’
आपको बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ के गोरखपुर सदर से टिकट फाइनल होने की खबर सामने आने के बाद समाजवादी पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव ने तंज भी कसा था.
अखिलेश ने कहा था, “कभी कहते थे कि मथुरा से लड़ेंगे, कभी कहते थे अयोध्या से लड़ेंगे, कभी कहते थे प्रयागराज से लड़ेंगे, कभी कहते थे देवबंद से लड़ेंगे. मुझे खुशी है इस बात की कि बीजेपी ने पहले ही उन्हें अपने घर भेज दिया है. वो बीजेपी के सदस्य नहीं हैं इसलिए उन्हें घर भेज दिया है.”
अब इस तंज पर सीएम योगी के ट्विटर हैंडल से पलटवार हुआ है. योगी आदित्यनाथ ऑफिस से किए गए ट्वीट में लिखा है, ‘सुनो बबुआ, 25 करोड़ प्रदेशवासियों को परिवार मानने वाले मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी महाराज के लिए समूचा प्रदेश ही उनका घर है. और यही प्रदेशवासी 10 मार्च को उन्हें पुनः अपना अभिभावक भी घोषित करने जा रहे हैं. तुम्हारा क्या होगा ‘बबुआ’? तुम तो ‘न घर के रहोगे न घाट के…’
यूपी चुनाव 2022: BJP ने जारी की पहली लिस्ट, CM योगी और केशव मौर्य इस सीट से लड़ेंगे चुनाव
ADVERTISEMENT