उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के बीच कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने शनिवार, 26 फरवरी को महाराजगंज में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया.
ADVERTISEMENT
उन्होंने कहा, “जनता से कहा पिछले 30 सालों से आपने सभी पार्टियों की सरकार बना ली. पहले आपने बीएसपी को चुना, फिर एसपी और अब बीजेपी की सरकार को देख लिया. इन पार्टियों की राजनीति धर्म-जाति पर आधारित है.”
कांग्रेस महासचिव ने जनसभा को संबोधित करते हुए लोगों से पूछा कि नेता आपसे जाति-धर्म के आधार पर वोट क्यों मांग रहे हैं? उन्होंने कहा, “नेता का सबसे बड़ा धर्म लोगों के लिए विकास करना होता है. जाति-धर्म के आधार पर राजनीति से सिर्फ नेताओं का फायदा हो रहा है, आपका नुकसान हो रहा है.”
उन्होंने कहा, “नेता जान गए हैं कि मुझे तो पांच साल बाद वोट धर्म पर ही मिलना है, मुझे तो वोट जाति पर ही मिलना है, तो मैं काम क्यों करूं? ये बुरी आदत नेताओं को आपने ही लगवाई है.”
कांग्रेस नेत्री ने कहा, “हमारे सर्वज्ञानी प्रधानमंत्री ने कहा कि मुझे संज्ञान में नहीं था कि यूपी के किसानों के लिए छुट्टा जानवर बहुत बड़ी परेशानी हैं….बीजेपी की केंद्र और राज्य में सरकार चल रही है, लेकिन इन्हें किसानों की परेशानी के बारे में कुछ नहीं पता है.”
प्रियंका ने कहा, “चुनाव के समय अचानक इसका संज्ञान हो गया है और इलेक्शन के टाइम में इस समस्या के समाधान की बात भी पीएम बोले चुके हैं. बीजेपी की पांच साल से प्रदेश में सरकार चल रही है, लेकिन किसानों की सबसे बड़ा के बारे में कोई जानकारी नहीं है.”
बीजेपी पर हमला जारी रखते हुए उन्होंने कहा, “पांच सालों से कोई अपने कमरे के बाहर यह जनाने के लिए नहीं निकला कि यहां का किसान कैसे मर रहा है.”
उन्होंने आरोप लगाया कि इस सरकार में अमीर और अमीर होता जा रहा है, जबकि गरीब और गरीब होता जा रहा है.
कांग्रेस महासचिव ने कहा, “ये बीजेपी सरकार बड़ी-बड़ी संपत्तियों को बेच रही है. बीजेपी ने पूरे देश की संपत्ति को अपने दोस्तों को पकड़ा दिए हैं.” उन्होंने कहा कि जीएसटी और नोटबंदी ने छोटे दुकानदारों को बर्बाद कर दिया.
उन्होंने कहा, “इनका (बीजेपी) सबसे बड़ा फायदा आपकी गरीबी और बेरोजगारी से हो रहा है. लोगों को जानबूझ कर बेराेजगार और गरीब रख रहे हैं क्योंकि यही इनकी नीति है.”
UP चुनाव: PM मोदी ने बोला ‘परिवारवाद’ पर हमला, प्रियंका ने किया पलटवार
ADVERTISEMENT