SP-RLD की लिस्ट पर केशव प्रसाद मौर्य का निशाना, कहा- मुजफ्फरनगर दंगों की वापसी चाहते हो?

यूपी तक

• 03:13 PM • 14 Jan 2022

यूपी में आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर समाजवादी पार्टी (एसपी) और राष्ट्रीय लोकदल (आरएलडी) ने गुरुवार को उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है.…

UPTAK
follow google news

यूपी में आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर समाजवादी पार्टी (एसपी) और राष्ट्रीय लोकदल (आरएलडी) ने गुरुवार को उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. अब भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने एसपी गठबंधन की इस लिस्ट को लेकर अखिलेश यादव पर हमला बोल दिया है.

यह भी पढ़ें...

BJP ने सोशल मीडिया पर नाहिद हसन, असलम चौधरी, शाहिद मंजूर और रफीक अंसारी का जिक्र कर इन्हें टिकट देने के लिए समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा है. इसी क्रम में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि एसपी ने अपनी लिस्ट से 2017 के पहले के यूपी का ट्रेलर दिखाने की कोशिश की है.

केशव प्रसाद मौर्य ने बयान जारी करते हुए कहा है कि, ‘समाजवादी पार्टी के गठबंधन की जो पहली लिस्ट जारी हुई है, उसे देख पूरा प्रदेश चौंक गया है और चौकन्ना हो गया है. 2017 से पहले जो पश्चिमी यूपी की स्थिति थी, यह ट्रेलर दिखाने का काम किया गया है कि हम अपराधियों, माफियाओं या दंगाइयों का साथ नहीं छोड़ सकते हैं. यह अखिलेश यादव का स्पष्ट संदेश है.’

उन्होंने आगे कहा कि ‘समाजवादी सरकार बनाने के सपने का सीधा मतलब है फिर से दंगाराज, गुंडाराज और अपराधीराज. यूपी में एसपी गठबंधन की जो लिस्ट जारी की गई है, जिसमें बड़े-बड़े अपराधियों के नाम हैं, और उनके ऊपर 40-40 मुकदमे दर्ज हैं, उन्हें टिकट देकर अखिलेश यादव क्या संदेश देना चाहते हैं?’

केशव प्रसाद मौर्य ने मुजफ्फरनगर दंगों की दिलाई याद

केशव प्रसाद मौर्य एसपी-आरएलडी की लिस्ट पर निशाना साधते हुए यहीं नहीं रुके. उन्होंने आगे कहा, ‘क्या फिर से मुजफ्फरनगर दंगे की वापसी चाहते हो. क्या फिर से कैराना के अंदर जो पलायन की परिस्थिति शुरू हो गई थी, लोग अपने मकान बेचकर जाने लगे थे, क्या उस दिन को लाने के सपने देखने लगे हो? अखिलेश जी इस लिस्ट से आप यही संदेश दे रहे हैं.’

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए एसपी और आरएलडी के गठबंधन ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. 29 नामों की इस लिस्ट में एसपी के 10, जबकि आरएलडी के 19 उम्मीदवार हैं.

बीजेपी इसी लिस्ट को लेकर हमलावर है और उसका आरोप है कि अपराधियों को टिकट दिए गए हैं. इस पूरी लिस्ट को नीचे शेयर की गई खबर पर क्लिक कर देखा जा सकता है कि किसे कहां से टिकट दिया गया है.

UP चुनाव: SP-RLD गठबंधन ने जारी की उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, जानिए किसे कहां से मिला टिकट

    follow whatsapp