गोरखपुर शहर विधानसभा सीट से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ रहीं सुभावती शुक्ला को प्रचार अभियान के दौरान लोग कहीं अक्षत तो कहीं पर मुद्रा दे रहे हैं. शुक्ला सीएम योगी के शिष्य रहे उपेंद्र दत्त शुक्ल की पत्नी हैं. उपेंद्र का निधन हो गया है.
ADVERTISEMENT
सुभावती शुक्ला का आरोप है कि उनके पति को बीजेपी में सम्मान नहीं मिला. सुभावती कहती हैं कि वह पति के सम्मान के लिए चुनाव लड़ रही हैं.
यूपी तक से खास बातचीत में एसपी उम्मीदवार शुभावती शुक्ला ने कहा, “अखिलेश यादव ने उनका मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि माता जी आज से आपके पास दो नहीं, 3 पुत्र हैं , जिसमें एक पुत्र खुद अखिलेश यादव हैं.”
उन्होंने कहा, “हमें बीजेपी में सम्मान नहीं मिला, इसलिए हम सपा में शामिल हो गए और समाजवादी पार्टी में ही हमें सम्मान मिला.”
एसपी उम्मीदवार ने कहा, “आज लोगों के पास जा रहे हैं, चावल और पैसे के साथ लोगों का आशीर्वाद भी मिल रहा है. यह लड़ाई मेरे सम्मान की है और जीतकर मैं अपनी पति का खोया हुआ सम्मान वापस लाऊंगी.”
वहीं उपेंद्र दत्त शुक्ल के बेटे अरविंद शुक्ला ने बताया, “जिस तरह उनके पिताजी 43 साल की सेवा करने के बाद बीजेपी के झंडे में लपेट कर उनका पार्थिक शरीर गया. उसी तरह अरविंद का भी शरीर समाजवादी पार्टी के झंडे में लपेट कर जाएगा.”
यूपी चुनाव: लखनऊ की सरोजनी नगर सीट पर आसान नहीं है BJP की राह, जानिए यहां का सियासी हाल
ADVERTISEMENT