अखिलेश जी अब घंटी बजाने से कुछ नहीं होगा, अब पछताए होत क्या, जब चिड़िया चुग गई खेत: नड्डा

यूपी तक

• 10:06 AM • 14 Feb 2022

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने 14 फरवरी को लखीमपुर खीरी में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने…

UPTAK
follow google news

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने 14 फरवरी को लखीमपुर खीरी में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने विपक्ष (खासकर समाजवादी पार्टी) पर जमकर निशाना साधा.

यह भी पढ़ें...

नड्डा ने कहा, ”भाजपा के अलावा जितनी भी पार्टियां हैं वो परिवार तक सीमित हैं. अन्य सारी पार्टियां या तो जाति के आधार पर चलने वाली पार्टी हैं, या धर्म के आधार पर चलने वाली पार्टी हैं या किसी वर्ग विशेष पर ध्यान केंद्रित करने वाली पार्टी हैं. सबको साथ लेकर चलने की ताकत सिर्फ भाजपा में है.”

बीजेपी चीफ ने कहा कि उत्तर प्रदेश के चुनाव में एक तरफ वो पार्टी है, जिसके आने से गुंडाराज, माफियाराज, सत्ता का दुरुपयोग, भय, आतंक, तुष्टिकरण व्याप्त रहता है, दूसरी तरफ बीजेपी है, जो कानून व्यवस्था को बनाए रखने की बात करती है और माफियाराज की समाप्ति की बात करती है.

उन्होंने कहा,

  • ”मुख्तार अंसारी सपा की सरकार में जेल के बाहर था. आज वो जेल के अंदर है. आज वो जेल के अंदर से चुनाव लड़ रहा है. चुनाव लड़ाने वालों से भी उसकी इतनी गहरी दोस्ती है कि जेल में बंद व्यक्ति को भी उन्होंने टिकट दिया है.”

  • ”धर्म के नाम पर जहर घोलने वाले आजम खान भी आज जेल में हैं.”

समाजवादी पार्टी चीफ अखिलेश यादव को निशाने पर लेते हुए नड्डा ने कहा, ”कार सेवकों पर गोली चलाई गई थीं, लेकिन आजकल अखिलेश जी मंदिर-मंदिर जा रहे हैं. अखिलेश जी अब घंटी बजाने से कुछ नहीं होगा. अब पछताए होत क्या, जब चिड़िया चुग गई खेत.”

नड्डा ने कहा, ”पीएम आवास योजना के तहत लखीमपुर में 1 लाख घर बने हैं. आज उत्तर प्रदेश में मोदी जी के नेतृत्व में 59 मेडिकल कॉलेज खुले हैं. हम देवबंद में, मेरठ, रामपुर, आजमगढ़, कानपुर और बहराइच में एंटी टेरेरिस्ट कमांडो सेंटर बनाएंगे.”

उन्होंने कहा, ”सपा के राज में करीब 200 दंगे हुए थे, लेकिन इन्हें कोई शर्म, कोई चिंता नहीं है. योगी जी के राज में उत्तर प्रदेश में एक भी दंगा नहीं हुआ. मुजफ्फरनगर के दंगों के बाद सुप्रीम कोर्ट ने कहा अखिलेश सरकार आंख मूंदकर सोई रही, प्रशासन मूकदर्शक बना रहा है.”

नड्डा ने मतदाताओं से कहा, ”अगर आप उत्तर प्रदेश को एक नई ऊंचाई पर ले जाने का संकल्प पूरा करना चाहते हैं, अगर आप विकास को आगे बढ़ाना चाहते हैं, अगर आप चाहते हैं कि किसान, गरीब वंचित, शोषित, पीड़ितों, पिछड़ों का उत्थान हो, तो भाजपा को वोट दें.”

UP चुनाव: PM बोले- ‘मुस्लिम बहनें मन बनाकर मोदी को आशीर्वाद देने के लिए घर से निकल रहीं’

    follow whatsapp