मैनपुरी की करहल विधानसभा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार एसपी सिंह बघेल ने चुनाव आयोग से बूथ कैप्चरिंग की शिकायत की है. बघेल ने चुनाव आयोग को एक पत्र लिखकर 60 से अधिक पोलिंग बूथों पर बूथ कैप्चरिंग का आरोप लगाया है. उन्होंने इन मतदान केंद्रों पर फिर से मतदान कराने की अपील की है.
ADVERTISEMENT
एसपी सिंह बघेल ने लेटर में लिखा है, “मतदान केंद्रों के बहुत से मतदाताओं ने मुझसे दिनांक 20.02.2022 को समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा भिन्न-भिन्न प्रकार से बूथ कैप्चरिंग किए जाने की शिकायत की है.”
उन्होंने आगे लिखा, “कुछ मतदाताओं ने शिकायत की है कि हम लोगों को समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने धमकाया कि आज तो पुलिस बल है, हमेशा नहीं रहेगी, इस बार प्रदेश में सपा सरकार बनेगी, 10 मार्च के बाद तुम्हें देख लेंगे, तुम लोगों का वोट हमारे लोग डाल चुके हैं, तुम लोग वोट डालने मत जाओ, न ही किसी भी अधिकारी से इस संबंध में शिकायत करना. इसलिए हम लोग और हमारे घर के लोग स्वतंत्रता पूर्वक अपना-अपना वोट नहीं डाल सके.”
लेटर में आगे कहा गया है, “इसके अलावा बहुत से मतदाताओं ने बताया कि समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने हम मतदाताओं को मारा-पीटा भी है और धमकी दी है कि चुपचाप अपने घर वापस चले जाओ. तुम लोगों का हम लोगों ने वोट डाल दिया है, जिनके अभी वोट नहीं पड़े हैं उनके वोट हम लोग ही डालेंगे.”
बघेल ने अपने लेटर में कई पोलिंग बूथों का जिक्र करते हुए चुनाव आयोग से मांग की है कि इन बूथों पर पुन: मतदान कराने का कष्ट करें और ऐसा वातवरण व व्यवस्था उपलब्ध कराने का कष्ट करें कि जिससे सभी मतदाता अपने स्वतंत्र संवैधानिक मताधिकार का प्रयोग कर सकें.
करहल में BJP प्रत्याशी एसपी सिंह बघेल ने SP के लोगों पर लगाया बूथ कैप्चरिंग का आरोप
ADVERTISEMENT