यूपी विधानसभा चुनाव की कुछ हॉट सीटों में से एक प्रतापगढ़ जिले की कुंडा विधानसभा सीट भी है. योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में बीजेपी ताजा रुझानों में बहुमत का आंकड़ा पार कर चुकी है, लेकिन लोग कुंडा का रिजल्ट जानना चाहते हैं.
ADVERTISEMENT
कुंडा में राजा भैया के किले में सेंध लगाने के लिए अखिलेश यादव ने इस बार गुलशन यादव को मैदान में उतारा था, लेकिन ऐसा होता नहीं दिखा. कुंडा विधानसभा सीट से राजा भैया की जीत हुई है. उन्हें 99612 वोट मिले हैं, जबकि उनके प्रतिद्वंदी समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी गुलशन यादव को 69297 वोट मिले हैं.
जीत के बाद राजा भैया ने जनता को धन्यवाद कहा है.
वहीं बीजेपी ने इस सीट से सिंधुजा मिश्रा सेनानी टिकट दिया है. सिंधुजा मिश्रा को अबतक 16455 वोट मिले हैं.
आपको बता दें कि एक समय गुलशन यादव को राजा भैया का बेहद करीबी समझा जाता था. लेकिन राजनीति में कब दोस्त दुश्मन बन जाए, कहा नहीं जा सकता. अखिलेश यादव ने भी इस बार के चुनावी कैंपेन में राजा भैया को खुलकर निशाना बनाया था.
UP चुनाव रिजल्ट: रुझानों में BJP+ को बहुमत, मगर जीत को लेकर SP का बड़ा दावा
ADVERTISEMENT