वाराणसी में अखिलेश के समर्थन में उतरीं ममता, जनता से की अपील- ‘योगी सरकार को बदल दो’

यूपी तक

• 09:36 AM • 03 Mar 2022

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने 3 मार्च को वाराणसी में समाजवादी पार्टी (एसपी) गठबंधन के संयुक्त ‘कार्यकर्ता सम्मेलन’ को…

UPTAK
follow google news

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने 3 मार्च को वाराणसी में समाजवादी पार्टी (एसपी) गठबंधन के संयुक्त ‘कार्यकर्ता सम्मेलन’ को संबोधित किया.

यह भी पढ़ें...

इस दौरान उन्होंने कहा, ”मैं कल बनारस के पवित्र घाट पर गई थी. मुझे बहुत अच्छा लगा. कल जब मैं घाट पर जा रही थी, मैं एयरपोर्ट से आ रही थी तो रास्ते में मैंने देखा कि बीजेपी के कुछ वर्कर जिनके दिमाग में तोड़-फोड़ के सिवा कुछ नहीं है, उन्होंने मेरी गाड़ी रोक दी. मुझसे कहा कि आप वापस जाओ. तब मैंने सोचा कि ये लोग गए, पूरे विदा हैं ये.”

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को निशाने पर लेते हुए उन्होंने कहा, ”ज्यादा गुंडागर्दी हमारे साथ मत करो योगी जी. आप एक संत बनते हैं. आप संत नहीं हैं, आप संतों का अपमान कर रहे हैं.” ममता ने कहा कि योगी सिर्फ नाम के योगी हैं, काम से भोगी हैं.

ममता ने पूछा, ”क्या मैं यूपी में नहीं आ सकती? क्या मैं मथुरा, बनारस, आजमगढ़ में नहीं आ सकती? आपके कितने लोग हमारे बंगाल में रहते हैं. पूछ लो वो कितने अच्छे से रह रहे हैं.”

एसपी चीफ अखिलेश यादव को लेकर उन्होंने कहा, ”मैं कहना चाहूंगी कि आपको अखिलेश और गठबंधन को जिताना है तो एक धक्का और दो.”

तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को निशाने पर लेते हुए कहा,

  • ”जब चुनाव आते हैं तो आप मंदिर की बात करते हो, हिंदू-मुस्लिम करते हो… हमको सिखाना मत, हम तो मां दुर्गा की पूजा करते हैं. राम जी ने जिनकी पूजा की थी, हम तो उनकी पूजा करते हैं.

  • ”ये लोग अच्छे दिन के नाम पर रेल-एयरपोर्ट-बैंक-लाइफ इन्श्योरेंस कंपनी बेच रहे हैं.”

  • ”मैंने सुना कि ये गांव-गांव में जाकर बोलते हैं कि जिसका नमक खाया है उसे वोट दो. ये चुनाव के बाद राशन नहीं देंगे.”

  • ”यूपी के लड़के नौकरी के लिए बाहर क्यों जाते हैं, क्यों उन्हें यहां नौकरी नहीं मिलती.”

ममता ने जनता से अपील करते हुए कहा, ”बदल दो, योगी सरकार को बदल दो. अखिलेश ने काम किया है, वो और भी काम करेंगे.”

वाराणसी: ममता बनर्जी को ‘हिंदू विरोधी’ बताकर लगाए गए ‘वापस जाओ’ के नारे, हुआ भारी हंगामा

    follow whatsapp