उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए निषाद पार्टी के साथ बीजेपी की सीट शेयरिंग लगभग तय हो चुकी है. सूत्रों के मुताबिक, 15 से 17 सीटों पर सहमति बनी है. बताया जा रहा है कि गोरखपुर, संत कबीरनगर, महराजगंज, कुशीनगर जौनपुर, सुल्तानपुर, रामपुर जिलों में निषाद पार्टी को सीटें मिलेंगी.
ADVERTISEMENT
इस बीच, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर 172 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम तय कर लिए. न्यूज एजेंसी पीटीआई ने इस बात की जानकारी दी है. पार्टी ने जिन 172 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप दिया है, उनमें से अधिकांश पर पहले और दूसरे चरण में मतदान होना है.
उत्तर प्रदेश में सात चरणों में चुनाव होगा और इसकी शुरुआत 10 फरवरी को राज्य के पश्चिमी हिस्से के 11 जिलों की 58 सीटों पर मतदान के साथ होगी. दूसरे चरण में 14 फरवरी को राज्य की 55 सीटों पर मतदान होगा.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह सहित बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति के अन्य सदस्यों ने पार्टी मुख्यालय में बैठक में हिस्सा लिया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी डिजिटल माध्यम से इस बैठक से जुड़े.
पिछले दो दिनों से बीजेपी में बैठकों का दौर जारी है. अब तक हुई बैठकों के दौरान बीजेपी की चर्चाओं के केंद्र में उत्तर प्रदेश रहा है. पार्टी ने जहां अपने उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा की, वहीं अपने सहयोगियों को साधने की भी कोशिश की है.
UP चुनाव 2022: क्या अनुप्रिया पटेल BJP पर बना रहीं दबाव? जानें कितने सीटों की मांग की
ADVERTISEMENT