UP चुनाव: अखिलेश-जयंत की जोड़ी पर PM बोले- ‘ये दो लड़कों वाला खेल तो हमने पहले भी देखा था’

यूपी तक

• 03:42 PM • 09 Feb 2022

उत्तर प्रदेश में 2022 के विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग शुरू होने से ठीक पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक इंटरव्यू सामने आया है. न्यूज…

UPTAK
follow google news

उत्तर प्रदेश में 2022 के विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग शुरू होने से ठीक पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक इंटरव्यू सामने आया है. न्यूज एजेंसी एएनआई को दिए इस इंटरव्यू में पीएम मोदी ने समाजवादी पार्टी (एसपी) गठबंधन पर जमकर निशाना साधा है.

यह भी पढ़ें...

समाजवादी पार्टी चीफ अखिलेश यादव और राष्ट्रीय लोक दल प्रमुख जयंत चौधरी की ‘दो लड़कों की जोड़ी’ पर पीएम मोदी ने कहा, ”ये दो लड़कों वाला खेल तो हमने पहले भी देखा था. इतना अहंकार था कि उन्होंने ‘गुजरात के दो गधे’ शब्द का प्रयोग किया था और उत्तर प्रदेश की जनता ने उनको हिसाब दिखा दिया. एक बार तो दो लड़के भी थे और एक बुआ जी भी उनके साथ थीं.”

इसके आगे उन्होंने कहा, ”अगर किसी को 25 साल पर चुनाव लड़ने का हक मिलता है और कोई पिता ऐसा कहें कि मेरा ये बेटा है, वो 10 साल का है, ये बेटा है 15 साल का, दोनों 25 के हो गए तो चुनाव लड़ने दो, तो क्या कोई लड़ने देगा? इस प्रकार के मेल-जोल से चलता है क्या?”

जब पीएम मोदी से इस बात पर प्रतिक्रिया मांगी गई कि ‘अखिलेश कहते हैं कि उत्तर प्रदेश में योजनाएं बीजेपी की नहीं हैं, वो उनकी योजनाएं थीं और बीजेपी उनको अमलीजामा पहनाती है’, तो प्रधानमंत्री ने कहा, ”मुझे बहुत आनंद होता है, जब मैं ये सुनता हूं तो. योगी जी की इतनी मेहनत और इतनी सफल योजना. उसको साकार करना. जब कोई ऐसी बात करता है तो मैं ये अर्थ निकालता हूं कि योगी जी की योजना इतनी अद्भुत है, असंभव को उन्होंने संभव किया है. तभी जाकर विरोधी भी उसको कैश करने के लिए मैदान में उतर पड़े हैं. वरना विरोधी विरोध करता.”

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ”देश में एक कल्चर चला है, राजनेता बोलते रहते हैं कि हम ये करेंगे, वो करेंगे. 50 साल बाद भी कोई अगर वो काम कर देगा तो कहेंगे कि हमने ये उस समय कहा था, ऐसे लोग बहुत मिल जाएंगे.”

इसके अलावा इंटरव्यू के दौरान पीएम मोदी ने कहा,

  • ”मैं जो नकली समाजवाद की चर्चा करता हूं ये पूरी तरह परिवारवाद है. लोहिया जी का परिवार कहीं नजर आता है क्या? जॉर्ज फर्नांडिस का परिवार कहीं नजर आता है क्या? नीतीश बाबू का परिवार कहीं नजर आता है क्या?

  • ”एक बार किसी ने मुझे चिट्ठी भेजी थी कि यूपी में समाजवादी पार्टी के परिवार से 45 लोग ऐसे थे जो किसी न किसी पद पर थे. किसी ने मुझे कहा कि उनके पूरे परिवार में 25 साल से अधिक आयु के हर व्यक्ति को चुनाव लड़ने का मौका दिया गया है.”

यूपी की कानून व्यवस्था को लेकर पीएम मोदी ने कहा, ”उत्तर प्रदेश के लोगों ने मुसीबतें झेली हैं, जिस प्रकार का वहां गुंडाराज और दबंगराज चलता था, वहां की (पहले की) सरकार में दबंग लोगों को आश्रय प्राप्त था. बहन बेटी घर से बाहर नहीं निकल पाती थी, ये उत्तर प्रदेश ने देखा है. आज उत्तर प्रदेश की बेटी कह रही है कि मैं शाम को अंधेरा होने के बाद भी अगर कहीं काम है तो जा सकती हूं. ये जो विश्वास पैदा हुआ है, वो सुरक्षा के लिए बहुत जरूरी है.”

PM मोदी के साथ तस्वीर ट्वीट कर CM योगी बोले- ‘डटे हुए हैं राष्ट्रधर्म पर सीना ताने…’

    follow whatsapp