PM मोदी बोले- ‘2017 से पहले UP में जिन्होंने सरकार चलाई उन्हें संत रविदास जी से चिढ़ रही’

यूपी तक

• 11:37 AM • 16 Feb 2022

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के दो चरणों के मतदान के बाद तीसरे फेज के लिए सत्ताधारी बीजेपी से लेकर सभी विपक्षी पार्टियों जनता को…

UPTAK
follow google news

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के दो चरणों के मतदान के बाद तीसरे फेज के लिए सत्ताधारी बीजेपी से लेकर सभी विपक्षी पार्टियों जनता को साधने की कोशिश में जुटी हैं. इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 फरवरी को सीतापुर पहुंचे और वहां उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया.

यह भी पढ़ें...

संत रविदास जयंती के मौके पर पीएम मोदी ने कहा, “मेरे लिए ये खुशी की बात है कि मैं उस काशी का सांसद हूं जहां संत रविदास जी का जन्म हुआ. ये भी मेरा सौभाग्य है कि बनारस में उनके मंदिर परिसर के सौन्दर्यीकरण के पवित्र कार्य के लिए ईश्वर ने मुझे माध्यम बनाया. मुझे उस परिसर को सजाने का मौका मिला.”

उन्होंने कहा, “दशकों से संत रविदास जी के भक्त हर सरकार से इसकी मांग करते थे, लेकिन चुनाव आता था, लोग फोटो खिंचाकर निकल जाते थे. भाजपा सरकार वहां, संत रविदास जन्म स्थली विकास परियोजना पर भी तेजी से काम कर रही है.”

पीएम ने कहा, “हमारा काम करने का तरीका, हमारा काम करने की प्राथमिकता पूज्य संत रविदास जी ने सदियों पहले मार्गदर्शन किया था, उसी नक्शे कदम पर चलना ही है. संत रविदास जी की प्रेरणा से हमारी सरकार सबका साथ-सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के मंत्र पर चल रही है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा,

“2017 से पहले यूपी में जिन्होंने सरकार चलाई उन्हें संत रविदास जी से कितनी चिढ़ रही है, ये यूपी के लोग अच्छे से जानते हैं. संत रविदास जी की प्रेरणा से हमारी सरकार सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास और सबका प्रयास के मंत्र पर चल रही है.”

नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री

जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “विदेशों में कोरोना का टीका बहुत ज्यादा कीमतों पर लग रहा है. लेकिन भारत में भाजपा सरकार के लिए तिजोरी नहीं, देशवासियों की जिंदगी कीमती है. तिजोरी खाली कर देंगे, लेकिन टीका घर-घर पहुंचाकर रहेंगे. ये काम हमने किया है.”

अपनी सरकार की ‘उपलब्धियां’ गिनाते हुए पीएम मोदी ने कहा, “भाजपा सरकार ने यूपी में 2 करोड़ से ज्यादा इज्जत घरों का- शौचालयों का निर्माण करके उनके जीवन की बहुत बड़ी परेशानी दूर की.”

उन्होंने कहा, “डबल इंजन की सरकार डबल शक्ति से यूपी को उत्तम प्रदेश बनाने के लिए, गरीब को सशक्त बनाने के लिए काम कर रही है. गरीब, पिछड़े, दलित भाई-बहनों का सपना था कि उनके पास भी अपना घर हो. भाजपा सरकार ने 5 साल में यूपी में 34 लाख पक्के घर बनाकर गरीबों को दिए हैं.”

पीएम ने कहा, “2007-2017 तक के बीच 10 साल में इन्होंने 2 लाख से भी कम सरकारी नौकरियां यूपी के युवाओं को दी थी. योगी जी सरकार ने 5 साल में 4.5 लाख सरकारी नौकरियां दी है. घोर परिवारवादियों की सरकार में नौकरियां किस तरह मिलती थीं, ये यूपी के लोग अच्छे से जानते हैं.”

प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर पीएम मोदी ने कहा, “अब योगी जी की सरकार यूपी के लोगों को, इन दंगाइयों से, अपराधियों से, मुक्ति दिलाने का काम कर रही है. इसलिए आज पूरा यूपी कह रहा है- जो कानून का राज लाए हैं, हम उनको लाएंगे.”

विपक्ष पर हमला करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “वोकल फॉर लोकल बोलने पर भी विपक्ष के नेताओं को दुख होता है, क्योंकि वोकल फॉर लोकल बोलने से क्रेडिट मोदीजी को योगी जी को मिलेगा.”

उन्होंने कहा, “घोर परिवारवादियों की सोच ने वर्षों तक अपने कारीगरों के हुनर पर बल देने के बजाए, विदेश से आयात पर बल दिया. ये घोर परिवारवादियों ने इतने वर्षों तक अपने कारीगरों पर हुनर के बजाय विदेश से आयात पर ही बल दे दिया. हमने झांसी से लेकर अलीगढ़ तक डिफेंस कॉरिडोर का काम शुरू किया है.”

उन्होंने कहा, “सीतापुर के किसान कभी नहीं भूल सकते कि कैसे गन्ना बेचने आए किसानों पर मिल के फाटक के सामने लाठियां बरसाई गई थीं. इनका ट्रैक रिकॉर्ड गन्ना फैक्ट्रियों को बंद करने का भी रहा है. योगी सरकार नई गन्ना फैक्ट्रियां भी लगा रही हैं और पुरानी फैक्ट्रियों की क्षमता भी बढ़ा रही है.”

पीएम ने कहा, “2017 के पहले खनन माफिया और भूमाफिया का ही राज चलता था। माफियावादियों को तब बार-बार बाढ़ से जूझते सीतापुर की चिंता क्या कभी हो सकती है क्या, जो लूटने में लगे हैं.”

उन्होंने कहा, “यूपी का विकास वो लोग नहीं कर सकते जो दंगाइयों को, गुंडों को, माफिया को बढ़ावा देते हों. उत्तर प्रदेश के जागरूक लोग इस बात को जानते हैं. इसलिए तो वो कह रहे हैं- आएगी तो भाजपा ही, आएंगे तो योगी ही.”

UP चुनाव: PM बोले- ‘मुस्लिम बहनें मन बनाकर मोदी को आशीर्वाद देने के लिए घर से निकल रहीं’

    follow whatsapp