क्या चुनाव के बाद जरूरत पड़ने पर SP से गठबंधन करेगी कांग्रेस? जानिए प्रियंका गांधी का जवाब

अशोक सिंघल

• 09:45 AM • 23 Feb 2022

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के चौथे चरण के मतदान के बीच कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी से यूपी तक ने खास बातचीत की है. जब…

UPTAK
follow google news

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के चौथे चरण के मतदान के बीच कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी से यूपी तक ने खास बातचीत की है.

यह भी पढ़ें...

जब प्रियंका से पूछा गया कि क्या एसपी गठबंधन बीजेपी को हरा पाएगा, तो उन्होंने कहा, “ये तो जनता बताएगी कि क्या होगा…आप क्यों सोच रहे हैं कि सिर्फ एसपी? कांग्रेस और बीएसपी भी तो जीत सकती है.”

क्या चुनाव के बाद जरूरत पड़ी तो बीजेपी को रोकने के लिए कांग्रेस एसपी गठबंधन के साथ सरकार बना सकती है? इस पर प्रियंका ने कहा, “आगे जो परिस्थितियां आएंगी, उसे देखेंगे.”

लोकसभा या विधानसभा का चुनाव लड़ने के सवाल पर प्रियंका ने कहा, “क्या होगा, यह भविष्य में देखेंगे.”

अगर इस चुनाव में विपक्ष इकट्ठा होता क्या उसका कोई फर्क पड़ता? इस पर उन्होंने कहा, “अगर सब इकट्ठे लड़ते तो बहुत फर्क पड़ता, लेकिन किसी की मंशा नहीं थी.”

क्या आप चाहती थीं कि एसपी-बीएसपी सब इकट्ठा लड़ें? इस पर उन्होंने कहा, “मेरे चाहने और चाहने की बात नहीं है, मेरे संगठन के लिए ये अच्छा है कि हम 30 सालों बाद 400 सीटों पर लड़ रहे हैं, काफी समय से हम 250-300 सीटों पर नहीं लड़ रहे थे, जिस कारण हमारा संगठन कमजोर होता चला गया.”

कांग्रेस महासचिव ने कहा, “अगर संगठन मजबूत नहीं होगा तो हम नई राजनीति की शुरुआत कैसे करेंगे, हम लोगों की समस्याओं का हल करने का काम कैसे करेंगे.”

उन्होंने कहा, “मैं मेहनत इसलिए कर रही हूं क्योंकि मैं समझती हूं कि जो जनता के साथ हो रहा है वो गलत है. इतनी सारी परेशानियां हैं. महंगाई इतनी बढ़ गई है. छोटे व्यापारी परेशान हैं. जीएसटी, नोटबंदी और लॉकडाउन से उन्हें बहुत परेशानियां हुईं.”

प्रियंका ने कहा, “किसान त्रस्त हैं, उन्हें फसल का दाम नहीं मिलता. छुट्टा जानवर उनकी फसल खाए जा रहे हैं.”

उन्होंने कहा, “बेरोजगारी हद से अधिक बढ़ गई है. यहां बीजेपी, एसपी और बीएसपी की राजनीति सिर्फ जातिवाद और धर्म के आधार पर चल रही है, लेकिन जो समस्याएं हैं, उनको हल करने की राजनीति नहीं हो रही है. इसलिए मेरा मानना है कि किसी न किसी को खडे़ होकर कहना पड़ेगा कि आप जागरूक बनिए, सतर्क रहिए, आपके जज्बातों के साथ खिलवाड़ हो रहा है.”

एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, “मैं यूपी तब तक नहीं छोडूंगी, जब तक यहां पर एक नई राजनीति की शुरुआत न हो जाए.”

प्रियंका गांधी बोलीं, ‘इस बार हम मजबूत, 30 सालों बाद 400 सीटों पर लड़ रही कांग्रेस’

    follow whatsapp