उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के शरुआती रुझान में बीजेपी गठबंधन बहुमत का आंकड़ा पार कर ली है. सभी 403 विधानसभा सीटों के रुझान में बीजेपी+ 271, एसपी+ 123, कांग्रेस 3, जबकि बीएसपी 3 सीटों पर आगे चल रही है.
ADVERTISEMENT
जानें हॉट सीट पर कौन आगे, कौन पीछे?
-
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ फिलहाल गोरखपुर (शहर) सीट से आगे चल रहे हैं. उन्हें अब तक 21221 वोट मिले हैं, जबकि उनकी प्रतिद्वंदी एसपी प्रत्याशी सुभावती शुक्ला को 6628 वोट मिले हैं.
-
एसपी अध्यक्ष अखिलेश यादव करहल सीट से फिलहाल आगे चल रहे हैं. उन्हें अब तक 54072 वोट मिले हैं, जबकि उनके प्रतिद्वंदी बीजेपी प्रत्याशी एसपी सिंह बघेल को 20709 वोट मिले हैं.
-
कौशांबी की सिराथू विधानसभा सीट से उपमुख्यमंत्री और बीजेपी प्रत्याशी केशव प्रसाद मौर्य अपनी निकटतम प्रतिद्वंदी एसपी गठबंधन की प्रत्याशी पल्लवी पटेल से पीछे चल रहे हैं. केशव प्रसाद मौर्य को अभी तक 8482 वोट मिले हैं, जबकि पल्लवी पटेल को 10626 वोट मिले हैं.
-
कुशीनगर की फाजिलनगर विधानसभा सीट से फिलहाल एसपी प्रत्याशी स्वामी प्रसाद मौर्य बीजेपी प्रत्याशी सुरेंद्र कुशवाहा से पीछे चल रहे हैं. सुरेंद्र कुशवाहा को अब तक 28363, जबकि स्वामी प्रसाद मौर्य को 8720 वोट मिले हैं.
-
गाजीपुर की जहूराबाद सीट से एसबीएसपी चीफ ओम प्रकाश राजभर फिलहाल बीजेपी प्रत्याशी कालीचरण राजभर से आगे चल रहे हैं. ओम प्रकाश को अभी तक 25897 वोट मिले हैं, जबकि कालीचरण को 15085 वोट मिले हैं.
-
कुंडा से जनसत्ता पार्टी के चीफ रघुराज प्रताप सिंह अपने निकटतम प्रतिद्वंदी एसपी प्रत्याशी गुलशन यादव से आगे चल रहे हैं. सिंह को अभी तक 28776, जबकि यादव को 23638 वोट मिले हैं.
कहां देखें UP चुनाव का Live रिजल्ट
यूपी चुनाव के लाइव रिजल्ट के लिए आप uptak.in पर लॉगिन कर सकते हैं. यहां लाइव ब्लॉग पर आपको पल-पल के रुझान मिलेंगे. साथ ही, हमारे YouTube चैनल UP Tak पर आप पूरे प्रदेश की लाइव कवरेज, रुझान, डिबेट और डिस्कशन देख सकेंगे.
इसके अलावा आप UP Tak के आधिकारिक फेसबुक पेज और ट्विटर पेज पर भी यूपी विधानसभा चुनाव के लाइव नतीजे देख सकेंगे.
ADVERTISEMENT