UP चुनाव: अखिलेश का BJP पर पलटवार, कहा- ‘195 में से 82 प्रत्याशियों की छवि आपराधिक’

यूपी तक

• 01:42 PM • 25 Jan 2022

उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की लिस्ट को लेकर भी राजनीतिक दलों के बीच वार-पलटवार देखने को मिल रहा है. इसी…

UPTAK
follow google news

उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की लिस्ट को लेकर भी राजनीतिक दलों के बीच वार-पलटवार देखने को मिल रहा है. इसी क्रम में अब समाजवादी पार्टी (एसपी) चीफ अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर पलटवार किया है. वहीं अखिलेश के ट्वीट के बाद यूपी बीजेपी चीफ स्वतंत्र देव सिंह ने एसपी को निशाने पर लिया है.

यह भी पढ़ें...

अखिलेश ने 25 जनवरी को ट्वीट कर कहा, ”यूपी में बीजेपी की टीम का कप्तान, उप कप्तान और अब तक घोषित 195 में से 82 प्रत्याशियों की छवि आपराधिक है… और दिल्ली की टीम में तो साक्षात… उनके सम्मान में… बीजेपी लखनऊ की जगह ‘लखीमपुर’ को राजधानी घोषित कर दे!”

बता दें कि एसपी के उम्मीदवारों की लिस्ट पर बीजेपी लगातार हमलावर है. एसपी ने 24 जनवरी को प्रत्याशियों की नई लिस्ट जारी की. इस लिस्ट में अखिलेश यादव समेत 159 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई.

इस लिस्ट के जारी होने के बाद बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने ट्वीट कर कहा, ”समाजवादी पार्टी की मजबूरी है . गुंडों अपराधियों को प्रत्याशी बनाना जरूरी है..लिस्ट नई, अपराधी वही!!”

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और बीजेपी नेता केशव प्रशाद मौर्य ने कहा, ”एसपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश जी ने बहन बेटियों को अपमानित करने वालों को टिकट देकर समाज विरोधी चेहरा दिखाया है. #अपराधीवालीसपा’.”

वहीं, 25 जनवरी को अखिलेश के ट्वीट के बाद स्वतंत्र देव सिंह ने कहा, ”भाजपा- अपराधियों को जेल में भेजेंगे. सपा- अपराधियों को विधानसभा में भेजेंगे.”

बता दें कि एसपी ने कैराना विधानसभा क्षेत्र से मौजूदा विधायक नाहिद हसन को बीजेपी के आरोपों की अनदेखी करते हुए पार्टी का उम्मीदवार बनाया है.

UP चुनाव: SP ने जारी की उम्मीदवारों की नई लिस्ट, अखिलेश यादव समेत 159 नाम शामिल

    follow whatsapp