उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी (एसपी) ने 24 जनवरी को प्रत्याशियों की नई लिस्ट जारी की. इस लिस्ट में एसपी चीफ अखिलेश यादव समेत 159 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई है. एसपी की इस लिस्ट पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने जमकर निशाना साधा है.
ADVERTISEMENT
बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने ट्वीट कर कहा, ‘समाजवादी पार्टी की मजबूरी है. गुंडों अपराधियों को प्रत्याशी बनाना जरूरी है. लिस्ट नई, अपराधी वही.’ एक दूसरे ट्वीट में उन्होंने कहा, “समाजवादी पार्टी का खुल्ला खेल. कुछ प्रत्याशी बेल पर तो कुछ प्रत्याशी जेल में.”
यूपी सरकार के मंत्री बृजेश पाठक ने भी इसी मुद्दे को लेकर एसपी पर निशाना साधा है. न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, बृजेश पाठक ने कहा, “समाजवादी पार्टी की सूची नई है लेकिन अपराधी वो ही हैं, सूची में दंगे के अपराधी, गैंगस्टर, जिन लोगों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून लग चुका है वो लोग और मनी लॉन्ड्रिंग तक के अपराधी हैं.”
बृजेश पाठक ने कहा, “मैं राज्य के लोगों से धैर्य रखने का आग्रह करता हूं, जब 10 मार्च को नतीजे आएंगे तो बीजेपी को 300 से ज्यादा सीटें मिलेंगी.”
इसके अलावा यूपी सरकार के मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने भी उम्मीदवारों की पहली लिस्ट को लेकर एसपी पर निशाना साधा है.
उन्होंने कहा, “हमने कहा कि सपा गुंडों की पार्टी है, इसको अखिलेश यादव सिद्ध कर रहे हैं वो आजम खान और उनके बेटे को भी टिकट दे रहे हैं. जिस दिशा में अखिलेश यादव चल रहे हैं इससे साफ होता है कि वो चाहते हैं कि UP में फिर से गुंडा राज रहे.”
बता दें कि समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव मैनपुरी जिले के करहल विधानसभा क्षेत्र से चुनावी मैदान में उतरेंगे, जबकि कैराना विधानसभा क्षेत्र से मौजूदा विधायक नाहिद हसन को बीजेपी के आरोपों की अनदेखी करते हुए पार्टी का उम्मीदवार बनाया गया है.
(भाषा के इनपुट्स के साथ)
UP चुनाव: SP ने जारी की उम्मीदवारों की नई लिस्ट, अखिलेश यादव समेत 159 नाम शामिल
ADVERTISEMENT