वाराणसी में अखिलेश बोले- ‘चुनाव के बाद बीजेपी के लोग ढूंढने पर भी नहीं मिलेंगे’

यूपी तक

• 08:46 AM • 03 Mar 2022

समाजवादी पार्टी (एसपी) चीफ अखिलेश यादव ने 3 मार्च को वाराणसी में एसपी गठबंधन के संयुक्त ‘कार्यकर्ता सम्मेलन’ को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा,…

UPTAK
follow google news

समाजवादी पार्टी (एसपी) चीफ अखिलेश यादव ने 3 मार्च को वाराणसी में एसपी गठबंधन के संयुक्त ‘कार्यकर्ता सम्मेलन’ को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा, ”सबसे पहले मैं काशी की धरती को नमन करता हूं. मैं सभी देवी-देवता को नमन करता हूं. मां गंगा को प्रणाम करता हूं.”

यह भी पढ़ें...

एसपी चीफ ने कहा, ”बीजेपी के लोगों ने सपना दिखाया था कि बनारस को क्योटो बना देंगे. बनारस को क्योटो बनाने वाले बीजेपी के लोगों ने काशी की इतनी तोड़फोड़ कर दी है की इस बार बनारस के लोग भारतीय जनता पार्टी के झूठ का रस निकालने का काम करेंगे.”

अखिलेश ने दावा किया, ”जो माहौल मैं देख रहा हूं, इतना ऐतिहासिक समर्थन कभी नहीं मिला होगा, जो अभी मिल रहा है.”

एसपी चीफ ने यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर कहा कि यह चुनाव यूपी के भाग्य का चुनाव तो ही है, इस बात का भी है कि देश किस रास्ते पर जाएगा.

उन्होंने कहा,

  • ”ये जोश और उत्साह बता रहा है कि पूर्वांचल की जनता इस बार बीजेपी को माफ नहीं करेगी, बल्कि साफ करने का काम करेगी.”

  • ”हर चरण में गठबंधन को बढ़त नजर आ रही है. छठे चरण में जनता बीजेपी को छान देगी और सातवें में आते-आते गठबंधन का इतना मजबूत बहुमत होगा, जिसकी बीजेपी ने कभी कल्पना नहीं की होगी.”

  • ”इस बार गठबंधन की सरकार होगी तो अभूतपूर्व विकास पूर्वांचल का हम लोग करेंगे.”

अखिलेश ने कहा कि इस बार बीजेपी के खिलाफ इतना वोट पड़ेगा कि चुनाव के बाद बीजेपी के लोग ढूंढने पर भी नहीं मिलेंगे.

बनारस के अस्सी घाट पर BJP के 20 नेता नारा लगाएंगे- राम नाम सत्य है: ’80-20′ बयान पर राजभर

    follow whatsapp