उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर एक के बाद एक राजनीतिक पार्टियां अपने प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर रही हैं. इसी क्रम में 15 जनवरी को राज्य की सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने पहले और दूसरे चरण के लिए उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की. इस बीच, यूपी बीजेपी के उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह का खुद के लिए पार्टी से टिकट मांगने को लेकर बड़ा बयान सामने आया है.
ADVERTISEMENT
एक ही विधानसभा क्षेत्र से पति-पत्नी के टिकट मांगने के सवाल पर दयाशंकर सिंह ने कहा, “पार्टी या तो मुझे टिकट दे या स्वाति सिंह को…अगर पार्टी हमें टिकट देगी तो उनको नहीं देगी, अगर उनको देगी तो हमको नहीं देगी, पार्टी तो किसी एक को ही टिकट देगी.”
उन्होंने कहा कि पार्टी तय करेगी किसको कहां से टिकट मिलेगा. दयाशंकर सिंह ने कहा कि पार्टी जिसको चाहती है उसे टिकट देती है, एक परिवार से कई लोगों को पार्टी टिकट नहीं दे सकती है.
बता दें कि दयाशंकर सिंह और उनकी पत्नी स्वाति सिंह, दोनों लखनऊ की सरोजिनी नगर विधानसभा से टिकट मांग रहे हैं. स्वाति सिंह राज्य की योगी सरकार में मंत्री हैं.
सरोजिनी नगर में दयाशंकर सिंह और उनकी पत्नी स्वाति सिंह के जगह-जगह होर्डिंग लगे हुए हैं, जिसके जरिए दोनों खुद को टिकट के दावेदार के तौर पर पेश करते नजर आ रहे हैं. विधानसभा चुनाव को लेकर बढ़ती सरगर्मियों के बीच यह देखना दिलचस्प होगा कि बीजेपी किसे टिकट देती है? दयाशंकर सिंह या स्वाति सिंह को.
यूपी चुनाव 2022: BJP ने जारी की पहली लिस्ट, CM योगी और केशव मौर्य इस सीट से लड़ेंगे चुनाव
ADVERTISEMENT