यूपी चुनाव में इस बार मैनपुरी जिले की करहल विधानसभा सूबे की सबसे हॉट सीटों में से एक है. यहां का सियासी पारा गुरवार को तब और चढ़ गया जब कोसमा चौराहे के पास हुई समाजवादी पार्टी की जनसभा में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव दोनों लोग एक साथ मंच पर आए. इस दौरान एक अजब वाकया देखने को मिला, जिसके बाद यह चर्चा छिड़ गई कि क्या मुलायम सिंह यादव मंच पर अखिलेश यादव का नाम ही भूल गए?
ADVERTISEMENT
गुरुवार को मुलायम सिंह यादव इस विधानसभा चुनाव में पहली बार अखिलेश यादव के समर्थन में इस जनसभा में आए. मुलायम ने जनसभा को भी संबोधित किया. इसी दौरान जब प्रत्याशी के लिए वोट मांगने की बारी आई तो कुछ पल के लिए ऐसा लगा कि मुलायम सिंह यादव अखलेश यादव का नाम ही लेना भूल गए और कहने लगे कि यहां से जो भी प्रत्याशी है… इसके तुरंत बाद बगल में खड़े धर्मेंद यादव को कहते सुना जा सकता है कि भइया (अखिलेश) हैं, जिसके बाद मुलायम ने अखिलेश को भारी बहुमत से जिताने की अपील की.
क्यों हॉट सीट बन गई है करहल?
मैनपुरी जिले की सबसे हॉट सीट करहल से एक तरफ सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखलेश यादव चुनाव मैदान में हैं, तो वहीं दूसरी तरफ भाजपा ने एसपी सिंह बघेल को प्रत्याशी बनाया है. भाजपा अखिलेश यादव को उनके गढ़ में ही घेरने में कोई कोर कसर नही छोड़ रही है. यहां अमित शाह, केशव प्रसाद मौर्य, जनसभा कर चुके हैं, तो योगी आदित्यनाथ भी करहल विधानसभा के घिरोर में आ रहे हैं.
मुलायम सिंह यादव की पूरी स्पीच को ऊपर दिए गए वीडियो पर क्लिक कर देखा और सुना जा सकता है.
ADVERTISEMENT