ओपिनियन पोल: एक महीने के भीतर ही बदले रुझान, SP+ को मिली थोड़ी बढ़त पर BJP अब भी आगे

यूपी तक

• 04:00 AM • 05 Feb 2022

यूपी में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए पहले चरण की वोटिंग 10 फरवरी को होनी है. 58 विधानसभा सीटों के लिए पहले चरण की वोटिंग…

UPTAK
follow google news

यूपी में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए पहले चरण की वोटिंग 10 फरवरी को होनी है. 58 विधानसभा सीटों के लिए पहले चरण की वोटिंग की शुरुआत से ही यह तय होना शुरू हो जाएगा कि आखिर यूपी किसके हाथ आएगा. एक तरफ BJP गठबंधन है, जिसके लिए अमित शाह ने फिर 300 पार का नारा दिया है. वहीं दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी गठबंधन का दावा है कि बीजेपी फिर 2012 वाली हैसियत में पहुंच जाएगी.

यह भी पढ़ें...

यूपी में कौन जीत रहा है? इस बात को समझने के लिए अलग-अलग एजेंसियां लगातार ओपिनियन पोल पेश कर रही हैं. जी न्यूज डिजाइन बॉक्स्ड ने भी फाइनल ओपिनियन पोल का डेटा जारी किया गया है. इससे पहले 19 जनवरी को भी ओपिनियन पोल जारी किया गया था. आइए समझते हैं कि एक महीने के भीतक ही यूपी चुनाव कितना बदला है.

एसपी प्लस को थोड़ी बढ़त पर BJP प्लस अब भी आगे

जी न्यूज डिजाइन बॉक्स्ड के फाइनल ओपिनियन पोल के मुताबिक, उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभा सीटों में से बीजेपी गठबंधन को 241-263, एसपी गठबंधन को 130-151, बीएसपी को 4-9, कांग्रेस को 3-7, जबकि अन्य को 2-6 सीट मिलने का अनुमान सामने आया है. जी न्यूज डिजाइन बॉक्स्ड के 19 जनवरी के ओपिनियन पोल में बीजेपी गठबंधन को 245-267, एसपी गठबंधन को 125 से 148, बीएसपी को 5-9, कांग्रेस को 3-7 और अन्य को 2-6 सीटें मिलने का अनुमान सामने आया था.

ऐसे में इन दोनों ओपिनियन पोल के आंकड़ों की तुलना करें तो बीजेपी गठबंधन को नुकसान होता दिख रहा है. वहीं एसपी गठबंधन को फायदा होता दिख रहा है. इसके बावजूद बीजेपी गठबंधन बहुमत के आंकड़े को पार करता दिख रहा है.

किसे कितना वोट शेयर मिलने का अनुमान?

जी न्यूज डिजाइन बॉक्स्ड के फाइनल ओपिनियन पोल के मुताबिक, बीजेपी गठबंधन को 41 फीसदी, एसपी गठबंधन को 34 फीसदी, बीएसपी को 12 फीसदी, कांग्रेस को 6 फीसदी और अन्य को 7 फीसदी वोट शेयर मिलने का अनुमान सामने आया है.

सीएम चेहरे के तौर पर कौन पहली पसंद?

जी न्यूज डिजाइन बॉक्स्ड के फाइनल ओपिनियन पोल के मुताबिक, यूपी में सीएम चेहरे के तौर पर जनता की पसंद इस तरह बंटी हुई दिख रही है:

योगी आदित्यनाथ 47%

अखिलेश यादव 34%

मायावती 11%

प्रियंका गांधी 4%

अन्य 4%

    follow whatsapp