UP चुनाव: पहले चरण में 10 हजार से ज्यादा मतदाताओं ने डाक मतपत्र का विकल्प चुना

भाषा

• 03:34 AM • 22 Jan 2022

निर्वाचन आयोग की ओर से एकत्रित आंकड़ों के अनुसार, उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 80 वर्ष से अधिक उम्र के नागरिकों और…

UPTAK
follow google news

निर्वाचन आयोग की ओर से एकत्रित आंकड़ों के अनुसार, उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 80 वर्ष से अधिक उम्र के नागरिकों और दिव्यांग व्यक्तियों समेत 10,000 से अधिक लोगों ने अपने घर पर वोट डालने के लिए डाक मतपत्र का विकल्प चुना है. बता दें कि उत्तर प्रदेश में पहले चरण में 10 फरवरी को 58 सीटों पर मत डाले जाएंगे.

यह भी पढ़ें...

आंकड़ों के अनुसार, दिव्यांग श्रेणी में कम से कम 3,312 मतदाताओं (कम से कम 40 प्रतिशत दिव्यांगता के साथ) और वरिष्ठ नागरिक (80 वर्ष से अधिक आयु) श्रेणी के 7,396 मतदाताओं ने घर पर डाक मतपत्र की सुविधा का विकल्प चुना है.

आपको बता दें कि निर्वाचन आयोग ने 2019 में ‘गैरहाजिर मतदाताओं’ के एक वर्ग को ध्यान में रखकर डाक मतपत्र के दायरे का विस्तार किया था, जिसमें 80 वर्ष से ऊपर के वरिष्ठ नागरिक और दिव्यांग व्यक्ति (पीडब्ल्यूडी) मतदाता शामिल थे. आयोग ने उनके घर पर उनके लिए मतदान की सुविधा के लिए एक प्रणाली तैयार की.

UP चुनाव: संगीत सोम ने SP-RLD गठबंधन को ‘ठगबंधन’ बताया, कहा- ‘अखिलेश ने जयंत को धोखा दिया’

    follow whatsapp