उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के अंतिम और सातवें फेज की वोटिंग 7 मार्च को हुई. 10 मार्च को वोटों की गिनती होगी. इससे पहले Times Now-Veto की तरफ से यूपी चुनाव को लेकर एग्जिट पोल जारी किया गया है. आइए इस एग्जिट पोल के नतीजे जानते हैं.
ADVERTISEMENT
किसे कितनी सीटें मिलने का अनुमान?
बीजेपी गठबंधन: 225 सीटें
एसपी गठबंधन: 151 सीटें
बीएसपी: 14 सीटें
एसपी: 9 सीटें
अन्य: 4 सीटें
जानकारी के लिए बता दें कि उत्तर प्रदेश में विधानसभा की कुल 403 सीटें हैं. ऐसे में प्रदेश में सरकार बनाने के लिए कम से कम 202 सीटों की जरूरत होगी.
2017 में यह था चुनाव परिणाम
यूपी विधानसभा चुनाव 2017 में बीजेपी को 312, एसपी को 47, बीएसपी को 19, कांग्रेस को 7 सीटों पर जीत मिली थी. गौरतलब है कि यह चुनाव एसपी और कांग्रेस ने गठबंधन के तहत लड़ा था.
(आपको बता दें कि इस एग्जिट पोल के नतीजे महज संकेत के तौर पर देखा जाना चाहिए. यह जरूरी नहीं है कि इस नतीजों की झलक चुनाव में परिणाम दिखे.)
ADVERTISEMENT