अमूल और मदर डेयरी के बाद अब पराग मिल्क के भी बढ़े दाम, इस दिन से लागू होगा ये नया रेट
देश में दूध के दाम 2 रुपए तक बढ़ने से एक बार फिर आम आदमी की डाइट महंगी हो गई है. एलपीजी गैस से लेकर…
ADVERTISEMENT
देश में दूध के दाम 2 रुपए तक बढ़ने से एक बार फिर आम आदमी की डाइट महंगी हो गई है.
एलपीजी गैस से लेकर सब्जी वगैरह की महंगाई की मार झेल रहा आम आदमी को दूध महंगा होने से एक और झटका लगा है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
अमूल और मदर डेयरी के बाद प्रदेशिक कॉपरेटिव डेयरी फेडरेशन यूपी का प्रॉडक्ट पराग मिल्क भी दो रुपए तक महंगा हो गया है.
बताया जा रहा है कि डीजल, बिजली बिली और बढ़ी मजदूरी के चलते दूध के रेट में इजाफा किया गया है.
ADVERTISEMENT
अब पराग गोल्ड 59 की जगह 61 रुपए, पराग टोंड 49 की जगह 51 रुपए में मिलेगा.
बताया जा रहा है कि 20 अगस्त से ये नई दरें लागू हो जाएंगी.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT