CM योगी की वनटांगिया गांव वाली दिवाली, अंग्रेजों से जुड़ी है इनकी कहानी, आप जानते हैं?
सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस बार भी दिवाली गोरखपुर के वनटांगिया ग्राम जंगल तिकोनिया नंबर-3 में मनाई है. हर साल वह ऐसा करते हैं पर…
ADVERTISEMENT
सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस बार भी दिवाली गोरखपुर के वनटांगिया ग्राम जंगल तिकोनिया नंबर-3 में मनाई है. हर साल वह ऐसा करते हैं पर क्या आप वनटांगिया के बारे में जानते हैं?
असल में वनटांगिया का किस्सा अंग्रेजों के जमाने से शुरू होता है. अंग्रेजी शासन में 1918 के आसपास वनटांगिया गांव बसाए गए थे. मकसद साखू के पौधों को लगाकर वनक्षेत्र बढ़ाना था.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
साखू के जंगल को बनाने के लिए म्यांमार की टांगिया विधि का इस्तेमाल किया गया. इसलिए इन वनग्रामों में रहने वाले वनटांगिया कहलाए.
आजादी के बाद भी वनटांगिया की स्थिति बदहाल रही. माना जाता है कि सीएम योगी ने इनके लिए लड़ाई लड़ी. 2017 में मुख्यमंत्री बनने के बाद उन्होंने 35 वनग्रामों को राजस्व ग्राम घोषित किया.
ADVERTISEMENT
राजस्व ग्राम घोषित होने के बाद वनटांगिया गांवों के निवासियों को सड़क, बिजली, पानी, राशन, शिक्षा, स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाएं तेजी से मिलने लगी हैं.
ADVERTISEMENT