मिर्जापुर: कुत्ते के जन्मदिन पर कटा केट, बजा डीजे, गांव भर के लोगों ने लिया पकवान का लुत्फ

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

ये नजारा मिर्जापुर का है. ये कोई परंपरागत औपचारिकता नहीं बल्कि शौक से किया हुआ आयोजन है.

यहां के रहने वाले सुरेश कुमार बिंद को अपने डॉगी से इतना लगाव है कि ये पूरा गांव जानता है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

यहां बेटे-बेटियों के जन्मदिन पर कोई इतना बड़ा आयोजन नहीं कर पाता जितना अपने डॉगी के बर्थडे पर सुरेश करते हैं.

डॉगी के पांचवे बर्थडे को सुरेश ने पूरे धूमधाम से मनाया.

ADVERTISEMENT

गांव, रिश्तेदार समेत करीब 100 से ज्यादा लोगों के भोज का आयोजन रखा गया.

डीजे की बीट्स पर बच्चों ने डांस कर डॉगी के जन्मदिन की खुशियां मनाई.

ADVERTISEMENT

निमंत्रण में आए लोगों ने पकवान का लुत्फ लिया और डॉगी को जियो हजारों साल का आशीर्वाद दिया.

डॉगी के बर्थडे का ये वीडियो अब काफी चर्चा में है. हो भी क्यों न?

लखनऊ से लेकर कानपुर, नोएडा, गाजियाबाद समेत प्रदेश के कई जिलों से डॉग बाइट की खबरें आ रही हैं.

कुत्तों को सार्वजनिक स्थान पर देखकर लोग अपने बच्चों को बाहर भेजने से कतरा रहे हैं.

नोएडा में तो लिफ्ट में एक बच्चे को कुत्ते ने काट लिया.

महाराष्ट्र में डिलीवरी बॉय के प्राइवेट पार्ट पर कुत्ते ने काट लिया.

इन सबके बीच कुत्ते का ये भव्य जन्मदिन चर्चा का विषय है.

यहां पढ़िए ऐसी खबरें….

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT