यूपी: 90 साल के बुजुर्ग ने 75 साल की महिला से किया निकाह, पांच बेटियों ने ढूंढी थी दुल्हन
यूपी के रामपुर के भोट थाना क्षेत्र गांव नरखेड़ी में 90 साल के बुजुर्ग की 75 वर्षीय महिला से निकाह इन दिनों चर्चा का विषय…
ADVERTISEMENT
यूपी के रामपुर के भोट थाना क्षेत्र गांव नरखेड़ी में 90 साल के बुजुर्ग की 75 वर्षीय महिला से निकाह इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है.
बुजुर्ग शफी अहमद पांच बेटियों के पिता हैं. उनकी पत्नी का कई साल पहले निधन हो चुका है. गांव में ही वह परचून की दुकान चलाते हैं.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
अहमद की पांचों बेटियों का निकाह हो चुका है. बेटियों से बुजुर्ग पिता की तनहाई देखी नहीं गई. उन्होंने पिता के लिए दूल्हन ढूंढी. फिर उनका धूमधाम से निकाह करा दिया.
शफी अहमद ने बताया कि इस उम्र में जीवन की परेशानियों की वजह से उन्होंने ये निकाह किया है. सरकार से थोड़ी बहुत सहायता हो जाए तो और ही बेहतर है.
ADVERTISEMENT
दुल्हन आयशा ने कहा कि शादी की वजह ये थी कि मेरा इस उम्र में कोई मदद करने वाला न था. खाने-पीने की परेशानी थी. अब सब खुश हैं और मैं भी खुश हूं.
दूल्हे की बेटी शकीला ने कहा कि हम पांच बहनें परेशान थीं, घरों से आना-जाना भी नहीं हो पा रहा था. ऐसे में हम सभी बहनों ने एक साथ यह फैसला लिया.
(इनपुट: आमिर खान)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT