आगरा: सरकारी जमीन से कब्जा हटाने गई पुलिस पर सत्संगियों ने किया पथराव, कई पत्रकार भी घायल
उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में कथित तौर पर पुलिस पर पथराव की खबर सामने आई है. जानकारी के मुताबिक, सरकारी जमीन से कब्जा हटाने…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में कथित तौर पर पुलिस पर पथराव की खबर सामने आई है. जानकारी के मुताबिक, सरकारी जमीन से कब्जा हटाने गई पुलिस पर सत्संगियों ने कथित तौर पर पथराव किया. पुलिस के जवान सहित कई पत्रकारों के घायल होने की खबर सामने आई है. पुलिस ने बीते दिन ही सत्संगियों से जमीन कब्जा मुक्त कराई थी. सरकारी जमीन पर दोबारा कब्जे की सूचना पर पुलिस पहुंची थी. न्यू आगरा क्षेत्र के दयालबाग सत्संग पीठ का मामला है.
आगरा जिला प्रशासन ने राधास्वामी सत्संग सभा द्वारा दयालबाग क्षेत्र में सरकारी जमीन पर किए गए कब्जे पर शनिवार को बुल्डोजर चलाकर हटाया था. इस दौरान टकराव की आशंका को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस और पीएसी के जवानों को तैनात किया गया था.
बता दें कि राधास्वामी सत्संग सभा द्वारा दयालबाग क्षेत्र के मौजा जगनपुर और खासपुर में 10 हेक्टेयर सरकारी जमीन पर किए गए कब्जे को हटाने की मियाद शुक्रवार को खत्म हो गई थी.
राधास्वामी सत्संग सभा द्वारा कब्जा की गई जमीन को खाली कराने के लिए प्रशासन ने इस बार कागजों पर पूरी तैयारी की थी. राधास्वामी सत्संग सभा के पदाधिकारी पर थाना न्यू आगरा में दो एफआईआर भी दर्ज की गई थी.
राधास्वामी सत्संग में आस्था रखने वाले देश के प्रत्येक शहर और विदेश में अधिकांश जगह रहते हैं. प्रशासन ने सत्संग सभा को बाकायदा नोटिस दिया और उन्हें सरकारी जमीन से कब्जा हटाने का समय दिया, ताकि सत्संग सभा कानूनी पेंच न फंसा सके. इस दौरान बड़ी संख्या में जुटे ग्रामीण सत्संग सभा और प्रशासन के बीच चल रहे घटनाक्रम को देखते रहे थे. टकराव और तनाव के हालात के बीच बुल्डोजर द्वारा अवैध कब्जा ढहाने की कार्रवाई की गई थी.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
स्पेशल डीजी लॉ ऑर्डर प्रशांत कुमार का बयान
प्रशांत कुमार ने बताया कि स्थिति नियंत्रण में है. वरिष्ठ अधिकारी मौके पर लोगों से वार्ता कर रहे हैं. मौके पर पुलिस फोर्स की मौजूदगी है. थोड़ी देर के लिए कुछ शरारती तत्वों ने पथराव किया था. किसी भी तरफ से कोई फायरिंग नहीं हुई है.
ADVERTISEMENT