इस आतंकी संगठन ने अतीक अहमद और अशरफ की हत्या का बदला लेने की दी धमकी, मचा हड़कंप
Uttar Paradesh News: यूपी के प्रयागराज में अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की पुलिस कस्टडी में हुई हत्या (Atiq Ahmed Murder Case) के मामले…
ADVERTISEMENT
Uttar Paradesh News: यूपी के प्रयागराज में अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की पुलिस कस्टडी में हुई हत्या (Atiq Ahmed Murder Case) के मामले ने तूल पकड़ रखा है. यूपी समेत देश के अलग-अलग हिस्सों में इसे लेकर राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप के दौर चल रहे हैं. अब इस मामले में एक घातक आतंकी संगठन की भी एंट्री होती नजर आ रही है. दुर्दांत आतंकी संगठन ने अतीक अहमद और अशरफ की हत्या का बदला लेने की धमकी दी है.
आपको बता दें कि यह धमकी आतंकी संगठन अल-कायदा की तरफ से जारी की गई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक अल-कायदा के प्रोपेगैंडा विंग अस-सहाब ने इसे लेकर 7 पन्नों की एक मैग्जीन रिलीज की है. इसमें अतीक और अशरफ को ‘शहीद’बताते हुए उनकी मौत का बदला लेने की बात कही गई है.
आपको बता दें कि 14 अप्रैल को प्रयागराज में अतीक अहमद और अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस हत्याकांड में 3 शूटर्स ने गोली मारने के बाद सरेंडर कर दिया था. पुलिस और एसआईटी फिलहाल इस मामले की जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
पटना में लगे ‘अतीक अमर रहें’ के नारे
आपको बता दें कि अतीक अहमद हत्याकांड को लेकर यूपी के बाहर भी बवाल मचा हुआ है. इस बीच बिहार की राजधानी पटना स्टेशन स्थित जामा मस्जिद के पास जमकर माफिया डॉन अतीक और अशरफ के समर्थन में नारे लगाए गए हैं. अतीक समर्थकों का कहना है कि अतीक और अशरफ की शहादत हुई है. इस दौरान लोगों ने योगी सरकार पर योजना के तहत अतीक और अशरफ को मारने का आरोप लगाया है.
ये भी पढ़ें – भाभी ने कहा है अभी सांसद जी ही मरे हैं, हम जिंदा हैं- गुड्डू मुस्लिम के नाम से लेटर वायरल
ADVERTISEMENT