शाइस्ता ने गुलाम से कहा था- ‘मेरा असद मासूम है, उसे छोड़ना नहीं’, मगर नहीं बचा अतीक का शेर!
उमेश पाल शूटआउट के आरोपी माफिया और डॉन अतीक के बेटे असद को एसटीएफ ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया. असद के साथ शूटर गुलाम…
ADVERTISEMENT
उमेश पाल शूटआउट के आरोपी माफिया और डॉन अतीक के बेटे असद को एसटीएफ ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया. असद के साथ शूटर गुलाम को भी एसटीएफ ने मार गिराया. आज यानी 15 अप्रैल को असद और गुलाम के शवों को सुपुर्द ए खाक भी कर दिया गया. बता दें कि असद ने आखिरी वक्त तक पुलिस से भागने की कोशिश की. असद आखिरी समय तक किसी भी तरह से पुलिस से बचने की कोशिश करता रहा. मगर ऐसा न हो सका.
असद को बचाने के लिए अतीक, उसका गैंग और अतीक की पत्नी शाइस्ता लगातार कोशिश करते रहे. अपनी पूरी ताकत लगा दी. मगर एसटीएफ के सामने पड़ते ही कुछ ही पलों में असद ढेर हो गया.
असद को अंतिम विदाई देने बुर्का में पहुंची महिला को पुलिस ने घेरा, तब पता चली ये सच्चाई
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
‘मेरा बच्चा मासूम है उसे अकेला मत छोड़ना’
मिली जानकारी के मुताबिक, अतीक की पत्नी शाइस्ता अपने बेटे असद को बचाने की लगातार कोशिश कर रही थी. इस दौरान जब शूटर गुलाम और शाइस्ता की आखिरी बार बातचीत हुई तो शाइस्ता ने गुलाम से कहा था कि मेरा बच्चा असद बहुत मासूम है. उसका आखिरी वक्त तक ख्याल रखना. उसे छोड़ना नहीं.
इस दौरान शाइस्ता ने शूटर गुलाम से यह भी कहा था कि मेरा बच्चा असद बहुत मासूम है. उसके साथ रहो और उसको बाहर निकालों.
ADVERTISEMENT
मस्जिद में छिपने की फिराक में था असद? STF ने बनाया था ये प्लान, हर चप्पे पर थी नजर!
इसलिए गल्फ कंट्री नहीं भाग पाया असद और मारा गया
मिली जानकारी के मुताबिक, माफिया अतीक और उसकी पत्नी शाइस्ता लगातार असद के संपर्क में थे और उसे बचाने की कोशिश कर रहे थे. इस दौरान शाइस्ता परवीन ने असद को पुलिस से बचकर गल्फ कंट्री भागने के लिए कहा था. मगर असद पोसपोर्ट सहित अन्य दस्तावेज न होने के कारण देश छोड़ भाग नहीं पाया तो वहीं पुलिस की नजर भी सभी तरफ थी.
ADVERTISEMENT
जांच में ये भी सामने आया है कि असद पिछले दिनों नेपाल भागने की कोशिश कर रहा था. मगर एसटीएफ की टीम नेपाल भी पहुंच गई थी. टीम की नजर वहां भी बनी हुई थी. ऐसे में आखिरी मौके पर असद ने नेपाल जाने का विचार छोड़ दिया.
असद के एनकाउंटर के बाद से अतीक की जुबान को ये क्या हो गया! पुलिस को दिए उल्टे-पुल्टे जवाब
शूटरों की मदद के किया गया 80 लाख का इंतजाम
मिली जानकारी के मुताबिक, जांच में ये भी सामने आया है कि अतीक ने शूटरों की मदद के लिए लखनउ में मौजूद एक बिल्डर मुस्लिम खान से 80 लाख रुपए अपनी शाइस्ता परवीन को पहुंचाने के लिए कहा था. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, ये पैसा पहुंचाया भी गया था. अब पुलिस सबूत जमा कर डीलर के खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है.
ADVERTISEMENT