अयोध्या का राम जन्मभूमि मंदिर कैसा दिखेगा? सामने आया नया वीडियो
राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें बताया गया है कि अयोध्या का राम जन्मभूमि मंदिर कैसा…
ADVERTISEMENT
राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें बताया गया है कि अयोध्या का राम जन्मभूमि मंदिर कैसा दिखेगा.
इस वीडियो को ट्वीट करते हुए ट्रस्ट ने बताया है, “आप सबको निश्चित ही यह उत्कंठा रहती होगी कि प्रभु श्रीराम की जन्मभूमि पर भव्य मंदिर बनने पर कैसा दिखेगा. आपको इस भव्य और दिव्य कृति का पूर्वाभास देने के लिए हमने एक 3D वीडियो के माध्यम से उसे प्रदर्शित करने का प्रयास किया है. जय श्री राम!”
आप सबको निश्चित ही यह उत्कंठा रहती होगी कि प्रभु श्रीराम की जन्मभूमि पर भव्य मंदिर बनने पर कैसा दिखेगा।
आपको इस भव्य और दिव्य कृति का पूर्वाभास देने के लिए हमने एक 3D वीडियो के माध्यम से उसे प्रदर्शित करने का प्रयास किया है।
जय श्री राम!https://t.co/FiBNYJgooo
— Shri Ram Janmbhoomi Teerth Kshetra (@ShriRamTeerth) February 13, 2022
बता दें कि राम मंदिर के निर्माण कार्य का तीसरा चरण जनवरी महीने में शुरू हो गया है और इसके मई तक पूरा हो जाने की संभावना है.
ट्रस्ट की तरफ से जारी एक हालिया बयान में कहा गया कि दिसंबर 2023 तक भक्तों को भगवान श्रीराम के दर्शन का अवसर मिल सकेगा.
बयान के अनुसार मंदिर की मजबूती को ध्यान में रखते हुए दक्षिण भारत के सबसे मजबूत प्राकृतिक ग्रेनाइट पत्थर का इस्तेमाल करने का निर्णय लिया गया है. ग्रेनाइट पत्थर के साथ ‘प्लिंथ’ का निर्माण कार्य 24 जनवरी को शुरू हो गया. इस प्रकार तीसरे चरण का निर्माण कार्य औपचारिक रूप से शुरू हो गया है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
मंदिर भवन के लिए आधार का काम करने वाले चबूतरे पर मंदिर के मुख्य ढांचे का निर्माण किया जाएगा. ‘प्लिंथ’ (चबूतरे) के निर्माण में 5 फुट, 2.5 फुट और 3 फुट आकार के करीब 17,000 ग्रेनाइट पत्थरों का उपयोग किया जाएगा. हर ऐसे पत्थर का वजन करीब 2.50 टन है. ग्रेनाइट पत्थर लगाने का काम मई तक पूरा हो जाने की संभावना है.
‘प्लिंथ’ का काम पूरा होने के बाद मंदिर के मुख्य ढांचे का वास्तविक निर्माण शुरू होगा. लार्सन एंड टुब्रो कंपनी मंदिर का निर्माण कार्य कर रहा है और टाटा कंसल्टिंग इंजीनियर्स इस कार्य में उसकी मदद कर रहा है.
गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट के 9 नवंबर, 2019 के फैसले के बाद राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को फरवरी 2020 में मंदिर निर्माण का कार्यभार दिया गया था.
ADVERTISEMENT
(भाषा के इनपुट्स के साथ)
अयोध्या: देखिए, अबतक बनकर कितना तैयार हुआ राम मंदिर, यूट्यूब पर 3D मूवी भी हुई रिलीज
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT