बरेली: पेशी से डरा अतीक का भाई अशरफ! कोर्ट जाने से पहले बढ़ी हार्टबीट और कम हुआ बीपी
बाहुबली और माफिया अतीक अहमद और उसका परिवार कानूनी शिकंजों में फंस चुका है. कभी अपनी दबंगाई के दम पर कानून को अपनी मुट्ठी में…
ADVERTISEMENT
बाहुबली और माफिया अतीक अहमद और उसका परिवार कानूनी शिकंजों में फंस चुका है. कभी अपनी दबंगाई के दम पर कानून को अपनी मुट्ठी में समझ लेने वाला अतीक, उसका भाई अशरफ और उसके परिवार ने कभी सोचा भी नहीं होगा कि उन्हें ये दिन भी देखने पड़ेगे. मगर कहते हैं कि पापों का घड़ा जब भरता है तो कोई भी ताकत उस घड़े को टूटने से नहीं बचा सकता. अतीक के भाई अशरफ के साथ कुछ ऐसा ही हुआ है. जेल में बंद अशरफ को जब पेशी के लिए कोर्ट ले जाया जा रहा था तो उसकी दिल की धड़कने बढ़ने लगी और उसकी तबियत खराब हो गई.
ढाई मिनट में डेढ़ सौ राउंड फायर! जब बोलती थी अतीक और उसके परिवार की तूती, वीडियो वायरल
पेशी से पहले हो गई तबियत खराब
मिली जानकारी के मुताबिक, आज यानी 7 अप्रैल को अशरफ को एंटी करप्शन कोर्ट में पेश होना था. पुलिस ने अशरफ को वहां ले जाने की पूरी तैयारी कर ली थी. सुरक्षा के भी इंतजाम कर लिए गए थे. बताया जा रहा है कि कोर्ट ले जाने से पहले जैसे ही अशरफ की मेडिकल जांच की गई तो उसमें उसके दिल की धड़कने तेज और बीपी काफी कम दिखा.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
अतीक अहमद का नेक्स्स! पुलिस, STF-CBI खोजती रही मगर बाहुबली के गुर्गों ने जब चाह तब किया सरेंडर
बता दें कि कोर्ट में पेशी से पहले ही अशरफ की तबियत खराब हो गई. ऐसे में अशरफ को आज कोर्ट में पेश नहीं करने का फैसला किया गया. अशरफ को लेने आई पुलिस भी वापस लौट गई. तबियत खराब होने की वजह से कोर्ट में आज अशरफ की पेशी टल गई.
ADVERTISEMENT
क्या है मामला
बता दें कि अब अशरफ को नई तारीख पर कोर्ट में पेश किया जाएगा और उसका रिमांड मंजूर होगा. दरअसल अशरफ, उसके साले सद्दाम और अशरफ के अन्य साथियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया था. आरोप था कि यह सभी जेल में अवैध तौर से मुलाकात करते थे और अशरफ तक अवैध सामान भी पहुंचते थे. आरोप यह भी है कि इन्होंने जेल से ही बैठकर साजिश रची थी. मामले का खुलासा होने पर पुलिस ने इनके खिलाफ गंभीर मामलों में केस दर्ज किया है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT