UP में फिर से दस्तक दे रहा कोरोना! प्रदेश में दोगुनी रफ्तार से बढ़ रहे मामले, जानें ताजा अपडेट

आशीष श्रीवास्तव

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

UP Corona Update: उत्तर प्रदेश में फिर एक बार कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी है. सूबे में अब फिर से कोरोना के मामलों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है. इस बीच खबर मिली है कि उत्तर प्रदेश में कोरोना के केस दोगुनी रफ्तार से लगातार बढ़ रहे हैं. मिली जानकारी के अनुसार, प्रदेश में 20 फरवरी के आसपास कोरोना के 30 मामले रिपोर्ट किए गए थे, जबकि 20 मार्च तक इनकी संख्या बढ़कर 131 पहुंच गई है. इस दौरान अकेले लखनऊ में 12 केस रिपोर्ट किए गए हैं, जबकि पिछले हफ्ते यहां यह संख्या 5 से नीचे थी. कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर प्रदेशवासियों को सतर्क रहने की बेहद जरूरत है. वहीं, कोरोना के बढ़ते केस को लेकर स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट हो गया है.

स्वास्थ्य विभाग ने की ये अपील

प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देख स्वास्थ्य विभाग स्थिति को लगातार मॉनिटर कर रहा है. वहीं, इस बीच स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से मास्क लगाने की अपील भी की है. साथ ही स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे इस बीच भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचें. अगर लोग भीड़भाड़ वाले इलाके में जा भी रहे हैं, तो वे सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्ण रूप से पालन और सैनिटाइजर का जरूर इस्तेमाल करें.

UP में H3N2 पर भी है अलर्ट जारी!

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश में H3N2 इन्फ्लुएंजा को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है. साथ ही गंभीर बीमारियों से पीड़ित लोगों को ज्यादा सावधानी बरतने की हिदायत दी गई है. इसके अलावा बच्चों और बुजुर्गों को भी सावधानी बरतने को कहा गया है. केंद्र से एडवाइजरी मिलने के बाद उत्तर प्रदेश में तत्काल प्रभाव से H3N2 को लेकर गाइडलाइन भी जारी कर दी गई है. अहम बात यह है कि एडवाइजरी में इंफ्लुएंजा संक्रमित मरीजों के ऑक्सीजन लेवल की निगरानी की बात की गई है. एडवायजरी के मुताबिक, ऑक्सीजन लेवल 90 से ऊपर गिरने पर तुरंत भर्ती करने के निर्देश दिए हैं. वहीं, इंफ्लूएंजा की जद में आने वाले मरीजों को ओसेल्टामिविर दवा देने की बात कही है. वहीं, हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT