30 दिसंबर को लखनऊ, अमेठी समेत इन जिलों में पड़ेगा घना कोहरा, IMD ने जारी किया रेड अलर्ट
नए साल के आगमन से पहले उत्तर प्रदेश में ठंड अपने चरम पर है. शनिवार, 30 दिसंबर को भी सुबह की शुरुआत कोहरे से हुई. सूबे में ठंड और गलन से जनजीवन बेहाल हो गया है.
ADVERTISEMENT
UP Weather Update: नए साल के आगमन से पहले उत्तर प्रदेश में ठंड अपने चरम पर है. शनिवार, 30 दिसंबर को भी सुबह की शुरुआत कोहरे से हुई. सूबे में ठंड और गलन से जनजीवन बेहाल हो गया है. लखनऊ, कानपुर समेत कई इलाकों में घने कोहरे के चलते विजिबिलिटी शून्य तक गिर गई है. वहीं, कई जगहों पर विजिबिलिटी शून्य होने के चलते सड़क हादसे भी हो रहे हैं. इस बीच भारतीय मौसम विभाग (IMD) के लखनऊ केंद्र ने 30 जिलों में घने कोहरे को लेकर रेड अलर्ट जारी कर दिया है.
इन जिलों में जारी हुआ घने कोहरे को लेकर रेड अलर्ट
मौसम विभाग ने लखनऊ, सीतापुर, हरदोई, बाराबंकी, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर समेत 30 जिलों में शनिवार को घने कोहरे का रेड अलर्ट जारी किया है.
यहां पड़ेगा जमकर कोहरा
मौसम विभाग ने बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, संत रवि दास नगर, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, कानपुर देहात, कानपुर नगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, इटावा, औरैया, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, पीलीभीत, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर एवं आसपास इलाकों में कोहरा पड़ने की अधिक संभावना जताई है.
यहां पड़ेगी गलल भरी ठंड
सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुर, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, झांसी एवं आसपास इलाकों में गलन भरी ठंड पड़ने को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT