फिल्म ‘आदिपुरुष’ में रावण के गेटअप पर बोले डिप्टी CM पाठक- ये भावनाओं से खिलवाड़ है

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

फिल्म ‘आदिपुरुष’ (Aadi Purush) का विरोध जोर पकड़ता जा रहा है. वजह है रावण के रोल में अभिनेता सैफ अली खान (Saif Ali khan) का गेटअप. उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने भी फिल्म में रावण के गेटअप को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी है. बीजेपी सांसद सात्री महाराज ने कहा है कि रावण को खिलजी के रूप में दिखाने की कोशिश की गई है. यह बेहद नींदनीय है.

डिप्टी सीएम पाठक (Brajesh Pathak) ने फिल्म में रावण के गेटअप पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा- हिंदू सभ्यता और भारत की संस्कृति में भगवान राम जन-जन में बसे हुए हैं. यह काफी समय से चल रहा है कि हिंदू समाज पर फिल्मों के जरिए आक्रमण किया जा रहा है. यह बिल्कुल गलत है. मैं इसकी निंदा करता हूं.

रावण अत्याचारी था पर…

ब्रजेश पाठक ने आगे कहा- फिल्मों में और नाटकों में हिंदू संस्कृति पर लगातार हमला हो रहा है. रावण के इस गेटअप को बदला जाना चाहिए. रावण जरूर अत्याचारी था पर यह हिंदुओं की भावनाओ से खिलवाड़ है. भोलेनाथ पर जो दूध पुष्प चढ़ाएं जाते हैं उस पर भी सवाल किया गया था. यह सब गलत है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

हमारी संस्कृति को बदलने की हो रही कोशिश- पाठक

डिप्टी सीएम ने हनुमान जी के गेटअप पर कहा- लगातार हमारी संस्कृति को डिस्टर्ब और बदलने का प्रयास हो रहा है. हमारी संस्कृति विरासत पर हमें गर्व है. संत समाज के आक्रोश पर ब्रजेश पाठक बोले- संत समाज हिंदू समाज की रक्षा के लिए है. आदि काल में शंकराचार्य पीठों की स्थापना हुई. जब हमले हुए तब भी इन्होंने आखड़ों से हमारी संस्कृति को चलाया है. संत समाज ने जो कहा है उसपर ध्यान देने की जरूरत है.

बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने हुए सख्त

फिल्म का ट्रेलर जारी होने के बाद बीजेपी सांसद साक्षी महाराज (Sakshi Maharaj) ने कहा- फिल्म इंडस्ट्री में जो खान बंधु हैं कुछ इसमें सेक्युलर हिंदू, इन्होंने हिंदू-देवी देवताओं का बहुत ही भद्दा मजाक उड़ाया है. आदिपुरुष फिल्म में मजाक उड़ाया गया भारतीय संस्कृति का. रावण का किरदार निभाने वाले को खिलजी रूप में दिखाने का प्रयास किया गया है. यह बहुत ही निंदनीय है. मैं इसकी निंदा करता हूं. मेरा प्रयास है कि पूरा का पूरा समाज भी इसकी निंदा करेगा और इनकी फिल्मों का आगे से बहिष्कार करेगा. इसके खिलाफ सरकार से भी कहेंगे संज्ञान ले. सरकार संज्ञान नहीं लेगी तो जनता बहुत जागरूक हो गई है. जनता स्वयं संज्ञान लेगी और इन खान बंधुओं की फिल्मों का बहिष्कार करेगी.

ADVERTISEMENT

गौरतलब है कि सुपरस्टार प्रभास, कृति सैनन और सैफ अली खान की अपकमिंग फिल्म आदिपुरुष का लोग बायकॉट करने की मांग कर रहे हैं. दरअसल हाल ही में इस फिल्म का टीजर रिलीज किया गया. इस टीजर को देखने के बाद जहां फैंस प्रभास और कृति को राम और सीता के रोल में पसंद कर रहे हैं, वहीं लोग सैफ के लुक को देखकर काफी निराश हो गए हैं.

साक्षी महाराज बोले- ‘जिस राष्ट्र में अनेकों मंदिर हैं, फिर भी हिंदू क्यों जा रहे मजार?’

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT