कौशांबी: पति-पत्नी के झगड़े में मासूम की चली गई जान, शराबी पिता ने बेटी को पटक कर मार डाला

अखिलेश कुमार

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

यूपी के कौशाम्बी शराब के नशे में धुत एक कलयुगी पिता ने डेढ़ वर्षीय मासूम बेटी को जमीन पर पटक कर हत्या कर दी. पति-पत्नी के आपसी विवाद में डेढ़ वर्षीय मासूम की जान चली गयी. पुलिस ने बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की जांच में जुट गई है.

पत्नी के मुताबिक उसका पति शराब के नशे में लड़ाई कर रहा था, उसी दौरान उसने बेटी को जमीन पर पटक दिया. पुलिस ने पत्नी के आरोप पर पति से मामले की पूछताछ कर रही है. घटना कोखराज थाना क्षेत्र के कशिया पश्चिम की है.

कशिया पश्चिम निवासी इंदर सरोज शराब पीने का आदी है. शुक्रवार की रात को वह शराब पीकर घर पहुंचा तो पत्नी ममता से विवाद हो गया. पत्नी को पीटने लगा तो उसकी भाभी सविता ने बीचबचाव कर मामला शांत करा दिया. शनिवार की सुबह इंदर सरोज ने फिर से झगड़ा शुरू कर पत्नी को पीटने लगा.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

पिता अमृत लाल बीच बचाव को पहुंचे तो उनको भी पीट दिया. पत्नि ने आरोप लगाया कि घर के बाहर खेल रही उनकी डेढ़ साल की बेटी को उसके पति ने घर के बाहर बने चबूतरे में तीन बार पटका. जिससे उनकी बेटी की मौके पर ही मौत हो गई.

इस खौफनाक नजारा देखकर घरवालों को होश उड़ गए. सूचना कोखराज पुलिस को दी गई. पुलिस ने बालिका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है. पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार करके पूछताछ कर रही है. वहीं इस घटना पर एसपी हेमराज ने बताया कि कोखराज थाना क्षेत्र में एक सूचना मिली थी कि एक पिता अपने बच्चों को खिला रहा था, उसी दौरान एक बच्चा गिर गया और उसकी मृत्यु हो गई. पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है. वहीं बच्ची के मां ने आरोप लगाया है कि उसके पति ने जानबूझकर बच्चे को पटक दिया है. पुलिस अधिकारी ने आगे कहा कि अभी पोस्टमार्टम के बाद जो तथ्य सामने आएंगे, उस पर कार्रवाई की जाएगी.

कानपुर: स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार! पुलिस ने मारा छापा तो छिपने लगीं लड़कियां

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT