TV एंकर को लेकर छत्तीसगढ़-यूपी पुलिस में भिड़ंत, गिरफ्तारी को लेकर हुआ हाई वोल्टेज ड्रामा
गाजियाबाद में एक टीवी एंकर को नोएडा पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. बताया जाता है कि चैनल ने राहुल गांधी का एक भ्रामक…
ADVERTISEMENT
गाजियाबाद में एक टीवी एंकर को नोएडा पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. बताया जाता है कि चैनल ने राहुल गांधी का एक भ्रामक वीडियो चलाया जिसके लिए बाद में माफी भी मांगी थी. दरअसल टीवी एंकर को मंगलवार सुबह छत्तीसगढ़ पुलिस गिरफ्तार करना चाहती थी.
इस दौरान एक वीडियो सामने आया जिसमें जोर-जबरदस्ती दिखाई दी. दरअसल मामले में छत्तीसगढ़ पुलिस ने न्यूज एंकर को गिरफ्तार करने की कोशिश की. इसी बीच नोएडा पुलिस वहां पहुंची और वो उन्हें ले जाने के लिए आगे बढ़ी. रिपोर्ट्स में कहा गया है कि जब छत्तीसगढ़ पुलिस टीवी एंकर के घर पहुंची तो उन्होंने उत्तर प्रदेश पुलिस को एक एसओएस भेजा. इसके बाद नोएडा पुलिस छत्तीसगढ़ की टीम द्वारा उसकी गिरफ्तारी को रोकते हुए उन्हें अपने साथ ले गई.
दरअसल सीजी पुलिस के पहुंचने के बाद टीवी एंकर ने ट्वीट कर कहा- ‘बिना लोकल पुलिस को जानकारी दिए छत्तीसगढ़ पुलिस मेरे घर के बाहर मुझे अरेस्ट करने के लिए खड़ी है,क्या ये क़ानूनन सही है?’ इस ट्वीट के रिप्लाई में रायपुर (छत्तीसगढ़) पुलिस ने कहा- ‘सूचित करने के लिए ऐसा कोई नियम नहीं है. फिर भी, अब उन्हें सूचित किया जाता है. पुलिस टीम ने आपको कोर्ट का गिरफ्तारी वारंट दिखाया है. आपको वास्तव में सहयोग करना चाहिए, जांच में शामिल होना चाहिए और अपना बचाव अदालत में रखना चाहिए.’ इधर टीवी एंकर के ट्वीट का रिप्लाई देते हुए गाजियाबाद पुलिस ने ट्वीट किया- ‘प्रकरण स्थानीय पुलिस के संज्ञान में है, थाना इंदिरापुरम पुलिस मौके पर है, नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी.’
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
गौरतलब है कि राजस्थान और छत्तीसगढ़ में टीवी एंकर के खिलाफ मामले दर्ज किए गए हैं. दरअसल राहुल गांधी ने केरल के वायनाड में उनके कार्यालय पर हमला करने वाले युवकों पर बयान दिया था और कथित तौर पर इस बयान को उदयपुर में दर्जी के हत्यारों पर एक टिप्पणी के रूप में टीवी चैनल पर चलाया गया था.
अमेठी में राहुल गांधी बोले- ‘हिंदू कभी रोता नहीं है, लेकिन हिंदुत्ववादी रोते हैं’
ADVERTISEMENT