‘मेरी झोपड़ी के भाग आज खुल जाएंगे राम आएंगे’, सीमा हैदर ने अयोध्या जाने को लेकर कही ये बड़ी बात
सीमा हैदर ने ‘मेरी झोपड़ी के भाग आज खुल जाएंगे राम आएंगे…’ गाना गाने के बाद अयोध्या में जाने की इच्छा जताई है.
ADVERTISEMENT
अपने चार बच्चों के साथ अवैध रूप से पाकिस्तान से नोएडा आई सीमा हैदर और उनके पति सचिन मीना एक बार फिर चर्चाओं में हैं. राममय माहौल के बीच सीमा हैदर का एक नया रूप सामने आया है. सीमा हैदर ने ‘मेरी झोपड़ी के भाग आज खुल जाएंगे राम आएंगे…’ गाना गाने के बाद अयोध्या में जाने की इच्छा जताई है.
बता दें कि बुधवार को ग्रेटर नोएडा के रघुपुर कस्बे में महाराणा प्रताप सेना के द्वारा सनातन धर्म जन जागरण यात्रा निकाली गई. इस यात्रा के दौरान घर-घर पहुंचकर लोगों को हनुमान चालीसा वितरित की जा रही है.
इस कार्यक्रम में सचिन मीना और सीमा हैदर के साथ उनके वकील एपी सिंह भी शामिल हुए. इस यात्रा के जरिए आगामी 22 जनवरी को घर-घर में त्योहार और उत्साह मनाने के लिए लोगों को जागरूक किया गया.
सीमा हैदर ने कहा कि अगर मौका मिलेगा तो वह भी अयोध्या जरूर जाएंगी. इसके साथ ही सीमा हैदर ने श्रीराम का एक भजन भी गाया है. सीमा हैदर ने गाया कि ‘मेरी झोपड़ी के भाग आज खुल जाएंगे राम आएंगे…’
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
सीमा हैदर के मुताबिक, 22 जनवरी को बड़े हर्षोल्लास के साथ हम उत्सव मनाएंगे और पूरे घर को सजाएंगे. इसके साथ ही सीमा हैदर ने कहा कि बहुत ही जल्दी वह मां बनने वाली है जिसके बारे में सब को जल्द ही पता चल जाएगा. सीमा हैदर ने कहा कि सभी भारतीयों के द्वारा मिल रहे प्यार के चलते ही उन्हें यूट्यूब से सिल्वर बटन मिला है.
वकील एपी सिंह ने बताया कि महाराणा प्रताप सेना के द्वारा सनातन धर्म जन जागरण यात्रा पूरे देश में चलाई जा रही है. जिसके तहत 14 जनवरी से 25 जनवरी तक घर-घर हनुमान चालीसा वितरण की जा रही है. इस जन जागरण यात्रा में 11 लाख हनुमान चालीसा छपवाए गए हैं, जिनको देश में जगह-जगह वितरित किया जा रहा है. बुधवार को रबूपुरा में भी हनुमान चालीसा विस्तृत की गई. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जो हमारी सनातन धर्म संस्कृति रीति रिवाज है, उसी के तहत हनुमान चालीसा वितरित की जा रही है, जिससे पाश्चात्य सभ्यता समाप्त हो और सनातन धर्म की जीत हो.
ADVERTISEMENT