हापुड़: दाम न मिलने से नाराज किसानों ने गोभी की फसल पर चला दिया ट्रैक्टर

देवेंद्र शर्मा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

दिल्ली से सटे यूपी के हापुड़ में किसानों ने गोभी के अच्छे दाम न मिलने पर अपने खेत में ही खड़ी फसल पर ट्रैक्टर चलवा दिया. किसान का कहना है कि बंदगोभी को बाजार में ले जाने का दाम भी नहीं मिल पा रहा है. एक किसान ने अपनी 12 बीघा तो दूसरे गांव के किसान ने अपनी 25 बीघा गोभी के खेत में ट्रैक्टर से खेत को जोत दिया.

ततारपुर गांव निवासी किसान विपिन त्यागी ने 11 बीघा खेत में बंद गोभी की खेती की थी, लेकिन मंडी में दाम न मिलने के कारण मजबूरन खेतों में खड़ी फसल को जोतना पड़ रहा है. विपिन त्यागी कहते हैं कि इस बार बहुत मंदा है , गोभी को कोई पूछने वाला नहीं है‌. काफी मेहनत कर लागत लगाई लेकिन फिर भी लागत तक भी नहीं मिल पा रही है. मजबूरन फसल सहित खेत को जोतना पड़ रहा है.

हापुड़ में विपिन त्यागी अकेले ऐसे किसान नहीं है. उनके जैसे और भी किसान हैं, जो अपने खेतों को जोत रहे हैं.

हापुड़ सदर तहसील के बागड़पुर गांव में किसान जितेंद्र सिंह 25 बीघा खेत में लगी बंद गोभी को जोतने में लगे हुए हैं. इनका भी यही हाल है. वह कहते हैं कि पिछले साल तो काफी अच्छा था लेकिन इस बार तो बहुत बुरा हाल है. लागत तक नहीं निकल पा रही है. मजबूर होकर खेत को जोतना पड़ रहा है. अब आगे गेहूं की खेती करेंगे.

आपको बता दें कि पिछले साल बंद गोभी के दाम 800 से 900 रुपया कट्ठा बिक रहा था. लेकिन इस बार 70 से 80 रुपये तक ही बिक रहा है, जिसमें किसानों की लागत तक नहीं निकल पा रही है. मजबूरन किसान अपने खेतों में बंदगोभी की खड़ी फसल सहित ही खेत को जोतने के लिए ट्रैक्टर चलाने को मजबूर हैं.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

हापुड़: 1600 डिग्री पर धधक रही लोहा गलाने वाली भट्ठी, गिर गया युवक, परिवार ने लगाए ये आरोप

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT