यूपी में भारी बारिश का कहर, पिछले 24 घंटे में 19 लोगों की मौत, IMD ने जारी किया अलर्ट
उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान बारिश से जुड़ी घटनाओं में कुल 19 लोगों की मौत हो गई है. राहत आयुक्त कार्यालय से…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान बारिश से जुड़ी घटनाओं में कुल 19 लोगों की मौत हो गई है. राहत आयुक्त कार्यालय से यह जानकारी मिली है. वहीं, 140 भेड़ों की भी मौत हुई है. लगातार बारिश ने सामान्य जनजीवन पर प्रतिकूल प्रभाव डाला, खासकर राज्य के कुछ जिलों में स्कूल दिनभर के लिए बंद कर दिए गए.
पिछले 24 घंटे में प्रदेश के 22 जिलों मुरादाबाद, संभल, कन्नौज, रामपुर, हाथरस, बाराबंकी, कासगंज, बिजनौर, अमरोहा, बहराइच, लखनऊ, बदायूं, मैनपुरी, हरदोई, फिरोजाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, कानपुर, सीतापुर, फर्रुखाबाद, लखीमपुर खीरी और फतेहपुर में 40 मिमी से अधिक बारिश हुई है.
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार पूर्वी यूपी में 14 सितंबर तक भारी बारिश होने की संभावना है जबकि 17 सितंबर तक हल्की बारिश जारी रहेगी. अधिकारी ने कहा राज्य के पश्चिमी क्षेत्र में भी 17 सितंबर तक बारिश और बौछारें पड़ने की संभावना है. 15 सितंबर तक राज्य में बिजली गिरने का भी अलर्ट जारी किया गया है.
राहत आयुक्त कार्यालय के अधिकारी ने बताया कि बलिया, बाराबंकी, बदायूं, फर्रुखाबाद, कासगंज, खीरी, कुशीनगर, मऊ, मेरठ और मुजफ्फरनगर जिलों में दस जिलों की 19 तहसीलें बाढ़ से प्रभावित हैं. 173 गांव और 55,982 की आबादी प्रभावित हुई है.
उन्होंने कहा कि कुछ जिलों में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) की कई टीम को तैनात किया गया है और उन्हें हाई अलर्ट पर रखा गया है. भोजन के पैकेट और खाद्यान्न वितरण किया जा रहा है तथा पशुओं का टीकाकरण और चिकित्सा शिविर क्रियाशील हैं.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
अधिकारी ने कहा, यदि कोई कृषि क्षति हुई है, तो उसका मूल्यांकन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि शहरी इलाकों में भी जलजमाव की सूचना मिली है और उसे निकालने के प्रयास जारी हैं. फिलहाल राज्य में कोई भी नदी खतरे के स्तर से ऊपर नहीं बह रही है। लेकिन दो नदियों गंगा, बिजनौर में और सोन, मिर्जापुर (बाणसागर बांध) में वृद्धि की प्रवृत्ति देखी गई है.
(भाषा के इनपुट्स के साथ)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT